चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के शीर्ष कानून अधिकारी (AG) एपीएस देओल (APS Deol) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर बड़ा हमला किया है। देओल ने सिद्धू पर गलत सूचना फैलाने के आरोप लगाते हुए एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा गया है कि सिद्धू 'सियासी फायदे' के लिए झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धू राज्य सरकार और एजी के काम में बाधा डाल रहे हैं।
दरअसल सिद्धू 2015 के पुलिस फायरिंग और बेअदबी कांड मामले की पैरवी करने पर देओल से लगातार इस्तीफा मांग रहे हैं। सिद्धू ने यहां तक कह दिया है कि वह प्रदेश कांग्रेस पद से दिया गया इस्तीफा वापस ले रहे हैं लेकिन पदभार तभी ग्रहण करेंगे जब एजी इस्तीफा देंगे। सिद्धू के इस बयान के बाद अब एजी देओल ने कहा है कि सिद्धू विधानसभा चुनाव में अपने फायदे के लिए गलत सूचनाएं फैला रहे हैं।
देओल ने बयान जारी करते हुए कहा, 'नवजोत सिंह सिद्धू के बार-बार बयान नशीले पदार्थों और बेअदबी के मामलों में न्याय सुनिश्चित करने के राज्य सरकार के गंभीर प्रयासों को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे हैं। पंजाब के आगामी चुनावों में अपने स्वार्थी सियासी फायदे, कांग्रेस पार्टी के कामकाज को खराब करने के निहित स्वार्थों में पंजाब के महाधिवक्ता के संवैधानिक कार्यालय का राजनीतिकरण करने का एक ठोस प्रयास किया जा रहा है। सिद्धू द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।