हावड़ा : पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हो गया। राज्य में चुनावी सरगर्मी एवं चुनाव प्रचार जोरों पर है। भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच सियासी जंग तीव्र और जुबानी हमले तेज हो गए हैं। बढ़े चुनावी पारे की सरगर्मी रैलियों में समर्थकों के टी-शर्ट्स पर भी नजर आ रही है। हावड़ा के उलुबेड़िया रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों ने जो टी-शर्ट्स पहनी थीं, उन पर लिखा था कि 'राग केनो दीदी' (दीदी आप नाराज क्यों हो?) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल की अपनी रैलियों में बार-बार पूछते हैं कि 'दीदी आप नाराज क्यों हैं?'
'खेला होबे' नारे की इस बार खूब चर्चा
हालांकि, बंगाल चुनाव में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा 'खेला होबे' नारे की हो रही है। चुनाव आयोग ने जिस दिन राज्य में आठ चरणों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उसी दिन इस बार चुनाव में 'खेला होबे' (खेल होगा) का ऐलान किया। उनकी इस घोषणा पर भाजपा पलटवार कर रही है। गत दिनों पुरूलिया की अपनी रैली में पीएम मोदी ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि 'दीदी यह खेल करने का समय नहीं है। यह समय विकास करने का है। भाजपा सत्ता में आई तो स्कूल खुलेंगे और विकास होगा।'
हावड़ा के उलुबेड़िया रैली में पीएम का ममता पर हमला
हावड़ा के उलुबेड़िया रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'बंगाल के लोगों ने दीदी की विदाई करना तय कर लिया है। नंदीग्राम के लोगों ने आज उनकी इच्छा पूरी कर दी है। लोग अब उनके जाने का इंतजार नहीं कर सकते। लोग इस बार केवल मतदान में हिस्सा नहीं ले रहे बल्कि वे बंगाल में पुनर्जागरण के लिए रास्ता तैयार कर रहे हैं।' पीएम ने आगे कहा, 'कभी दीदी मुझे एक टूरिस्ट कहती हैं और कभी बाहरी। दीदी आप घुसपैठियों का अपना मानती हैं लेकिन भारत माता की जय कहने वालों को बाहरी बताती हैं।'
जयनगर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली
जयनगर की अपनी चुनावी रैली में पीएम ने कहा, ‘पहले चरण के मतदान के बाद तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष की बौखलाहट और बढ़ गई है। ‘जय श्री राम’के आह्वान और दुर्गा विसर्जन से उन्हें पहले ही परेशानी थी, अब उन्हें तिलक और भगवा वस्त्र से भी दिक्कत होने लगी है तथा उनके लोग चोटी रखने वालों को राक्षस कह रहे हैं।’
पीएम के निशाने पर हैं सीएम ममता
उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में असली परिवर्तन बस एक महीने दूर है। भाजपा की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को पहले ही गाली दे चुकी हैं और निर्वाचन आयोग को कटघरे में खड़ा कर चुकी है। पीएम ने कहा, ‘आपकी (बनर्जी की) बौखलाहट बंगाल के लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। आपने बंगाल के साथ विश्वासघात किया है और अब आप बंगाल की परंपरा और यहां की मान मर्यादाओं का भी अपमान कर रही हैं।’
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।