कांग्रेस नेता राहुल गांधी ब्रिटेन के सांसद जेरेमी कॉर्बिन से मुलाकात कर एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। बीजेपी ने इस मुलाकात के लिए राहुल की आलोचना की है। कर्नाटक बीजेपी ने राहुल और कॉर्बिन की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि यूके के सांसद और लेबर नेता जेरेमी कॉर्बिन भारत का पुरजोर विरोध करता है, कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख का समर्थन करता है, हिंदू से नफरत करता है और एक आतंकवादी समर्थक है। कांग्रेस के मालिक और वायनाड के सांसद राहुल गांधी उनके साथ क्या कर रहे हैं?
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा कि ब्रिटेन के सांसद और लेबर नेता जेरेमी कॉर्बिन के साथ राहुल गांधी। जेरेमी भारत के प्रति असीमित द्वेष रखने के लिए जाने जाते हैं, वह कश्मीर के अलगाव की पैरवी करते हैं और स्पष्ट रूप से हिंदू विरोधी हैं। राहुल गांधी को आखिरकार उनका वो विदेशी साथी मिल गया है, जो उनकी तरह खुलकर भारत को बदनाम करता है।
बाद में कांग्रेस की तरफ से पलटवार किया गया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कॉर्बिन के बीच पहले हुई मुलाकात की तस्वीर साझा की और कहा कि क्या इसका मतलब यह है कि पीएम ने भारत पर जेरेमी कॉर्बिन के विचारों का समर्थन किया है?
केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने ट्वीट किया कि फिर से.. राहुल गांधी ने यूके के सांसद और लेबर नेता जेरेमी कॉर्बिन से मुलाकात की, जो भारत के लिए अपनी नफरत और नापसंद के लिए जाने जाते हैं, कश्मीर के अलगाव की वकालत करते हैं। कोई व्यक्ति कितने समय और कितना अपने खुद के देश के खिलाफ जा सकता है?
राहुल गांधी की जो तस्वीर शेयर की जा रही है उसमें कोर्बिन और राहुल गांधी के साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा भी नजर आ रहे हैं।
क्या राहुल गांधी अलाप रहे हैं तुष्टीकरण राग, ध्रुवीकरण की वजह से 20 करोड़ लोगों पर खतरा
लद्दाख पर बोल राहुल गांधी फंसे, बीजेपी ने घेरा, कांग्रेस करती रही है देश से समझौता
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।