वायनाड : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (गुरुवार, 30 जनवरी) अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड में हैं, जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तुलना कर डाली। उन्होंने कहा कि गोडसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जैसी विचारधारा में विश्वास रखते हैं।
पीएम मोदी पर तीखा वार करते हुए उन्होंने कहा, 'नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारी, क्योंकि उसे किसी में भरोसा नहीं था, वह किसी को प्रेम नहीं करता था, उसने किसी की परवाह नहीं की। हमारे प्रधानमंत्री भी ऐसे ही हैं, वह भी सिर्फ खुद से प्यार करते हैं और बस खुद में भरोसा रखते हैं... दोनों की विचारधारा एक जैसी है। फर्क सिर्फ इतना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह कह सकें कि उनका विश्वास गोडसे में है।'
राहुल गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में हैं, जहां उन्होंने 'संविधान बचाओ' मार्च भी निकाला। कांग्रेस नेता सीएए, एनआरसी और बेरोजगारी को लेकर भी प्रधानमंत्री पर बरसे। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब कभी बेरोजगारी और नौरियों के बारे में सवाल किया जाता है, वह अचानक ध्यान हटा देते हैं। एनआरसी और सीएए से रोजगार नहीं आनेवाला, कश्मीर के हालात और असम में अशांति से हमारे युवाओं को नौकरी नहीं मिलने वाली।'
उन्होंने कहा, 'भारतीयों को यह साबित करने के लिए मजबूर किया जा रहा है कि वे भारतीय नागरिक हैं। मैं भारतीय हूं या नहीं, यह तय करने वाले नरेंद्र मोदी कौन होते हैं? किसने उन्हें यह तय करने का लाइसेंस दिया है कि कौन भारतीय है और कौन नहीं? मैं जानता हूं कि मैं भारतीय हूं और मुझे यह किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।