कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केंद्र का सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर हमला करने का कोई मौका छोड़ते नहीं है, अपने इस कदम में कई दफा उन्हें मुंह की भी खानी पड़ती है लेकिन राहुल बराबर लगे रहते हैं, ताजा मामले में राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है, इस वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रक में कथित तौर पर सेना के कुछ जवान बैठे हैं और आपस में बात कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने वीडियो के साथ लिखा हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और पीएम के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है?'
इस वीडियो के मुताबिक एक जवान कहता है कि 'नॉन बुलेटप्रूफ गाड़ी में भेजकर हमारी जान से खिलवाड़...
इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा था, 'भारत के लिए असल खतरा यह नहीं है कि हमारे प्रधानमंत्री को समझ नहीं है, वास्तविकता यह कि उनके आसपास मौजूद किसी भी शख्स में उन्हें यह बताने की हिम्मत नहीं है।'
इस मामले पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के इस टिप्पणी पर उन्हें जवाब दिया था, गोयल ने कहा था, 'राहुल गांधी के इर्द-गिर्द मौजूद किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वे उन्हें बता सके कि उन्हें कुछ समझ नहीं आता है, जब दुनिया की अग्रणी कंपनी के सीईओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार का समर्थन किया है तो वह उसका मजाक उड़ा रहे हैं।' कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डेनमार्क के प्रधानमंत्री के साथ पीएम मोदी की बातचीत का एक हिस्सा शेयर करते हुए तंज किया था, जिसमें वह विंड एनर्जी टरबाइन के जरिये हवा से पानी अवशोषित कर स्वच्छ पेयजल बनाने की बात करते सुने जा रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।