नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी चीन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वो हर रोज एक नया आरोप पीएम मोदी पर लगा रहे हैं। हालांकि उन्हें भी पलटवार का सामना करना पड़ता है। अब नया आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि चीन मोदी की प्रशंसा क्यों कर रहा है?
एक लेख को पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, 'चीन ने हमारे सैनिकों को मार डाला। चीन ने हमारी जमीन ली। फिर, चीन इस संघर्ष के दौरान मिस्टर मोदी की प्रशंसा क्यों कर रहा है?' लेख की हेडलाइन है, 'चीनी मीडिया मोदी के भाषण की तारीफ करता है'
दरअसल, ये लेख पीएम मोदी के उसी बयान पर है, जो उन्होंने सर्वदलीय बैठक के दौरान दिया था। पीएम मोदी ने कहा था, 'किसी ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया और ना ही भारतीय चौकियों पर कब्जा किया गया है।'
लगातार साध रहे पीएम पर निशाना
इस पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'पीएम ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। यदि भूमि चीनी थी: 1. हमारे सैनिकों को क्यों मारा गया? 2. वे कहाँ मारे गए थे? इसके बाद राहुल ने नरेंद्र मोदी को 'सरेंडर मोदी' कहा। राहुल ने जापान टाइम्स के एक लेख को ट्वीट करते हुए लिखा, 'नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं।' लेख का शीर्षक है, 'भारत की चीन के प्रति तुष्टीकरण की नीति का खुलासा हुआ।'
नड्डा का राहुल पर तंज
पीएम मोदी को 'सरेंडर मोदी' लिखते हुए राहुल गांधी सरेंडर की स्पेलिंग गलत लिख गए और सुरेंद्र मोदी लिख गए। इस पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर तंज कस दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी नरों के ही नहीं देवताओं के भी नेता हैं। नड्डा ने कहा, 'अब तो भगवान भी आपका (कांग्रेस) साथ नहीं दे रहा है। आपने कहा- Narendra Modi is Surender Modi जिसका मतलब है कि वो नरों के ही नहीं सुरों के भी नेता है। ये बात आपकी बात से निकलती है। भगवान भी शुभ समझ रहा है। इसे समझना चाहिए। नरेंद्र मोदी नरों के ही नहीं देवताओं के, सुरों के राजा हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।