राहुल गांधी के वायरल वीडियो पर बवाल, कांग्रेस बोली- शादी समारोह में शामिल होना अभी भी अपराध नहीं है

देश
किशोर जोशी
Updated May 03, 2022 | 15:23 IST

Rahul Gandhi Viral Video: शादी में शामिल होने नेपाल पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है।

Rahul Gandhi viral video Congress says 'it's still not a crime to attend marriage celebration'
राहुल गांधी के वायरल वीडियो पर बवाल, कांग्रेस ने किया पलटवार 
मुख्य बातें
  • नेपाल पहुंचे राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल
  • बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- पार्टी पर संकट, राहुल 'पार्टी' करने में बिजी
  • कांग्रेस ने पलटवार करते हुए पूछा कि क्या शादी में शामिल होना गुनाह है

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल  (Rahul Gandhi Viral Video)  हो रहा है जिसे लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है।  वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वह काठमांडू के एक नाइट क्लब का है जिसमें राहुल गांधी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बाद बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के बहाने कांग्रेस को निशाने पर ले लिया। अब कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस ने कहा कि 'इस देश में अभी भी शादी समारोह में शामिल होना अपराध नहीं हुआ है।'

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'राहुल गांधी एक मित्र देश नेपाल गए थे, एक दोस्त के विवाह समारोह में भाग लेने के लिए, जो एक पत्रकार भी है। इस देश में शादी में शामिल होना अभी भी अपराध नहीं हुआ है। शायद आज के बाद, भाजपा तय कर सकती है कि शादी में शामिल होना गैरकानूनी है और दोस्त बनाना अपराध है।' सुरजेवाला ने कहा, 'राहुल गांधी पीएम मोदी की तरह बिन बुलाए नवाज शरीफ का केक काटने नेपाल नहीं गए हैं।' इस बीच, कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि हर कोई निजी कार्यक्रमों में शामिल होता है, इसलिए 'राहुल गांधी इसमें शामिल हों तो क्या गलत है?'

बीजेपी का निशाना

भाजपा नेता और बिहार के मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने वायनाड के सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'वह अपनी राजनीतिक पार्टी चलाने के बजाय पार्टियों में व्यस्त हैं।' हुसैन ने कहा, 'राहुल गांधी को पार्टियां करने से कोई नहीं रोक सकता। वह अपनी पार्टी चलाने के बजाय पार्टियों में अधिक शामिल हो रहे हैं। हम अपने राजनीतिक दलों के लिए काम करते हैं, लेकिन वह पार्टियों में जाते हैं।'

काठमांडू के नाइट क्लब में राहुल गांधी की तस्वीर को बीजेपी ने किया साझा, निशाना भी साधा

कांग्रेस की मुश्किलें

संयोग से, भाजपा ने विपक्षी संगठन में "नेतृत्व संकट" का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। कुछ दिन पहले ही संगठन में सुधार को लेकर कांग्रेस ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ गहन चर्चा की थी लेकिन बाद में किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने से इंकार कर दिया। वहीं कांग्रेस में संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है, सोमवार को ही गुजरात में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से संगठन का नाम हटा दिया था जिसके बाद उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं।

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी को 'पूर्णकालिक पर्यटक और एक अंशकालिक राजनेता बताते हुए कहा था कि वो पाखंडी हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर