राज ठाकरे की खुली चुनौती, लाउडस्पीकर के जरिए अजान होने पर दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ होगा

एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने साफ कर दिया कि लाउडस्पीकर के जरिए मस्जिदों से अजान होने पर हनुमान चालीसा का पाठ दोगुनी आवाज में जरूर होगा।

raj thackeray, loudspeaker, mosque, temple, uddhav thackeray, azaan, hanuman chalisa
राज ठाकरे की खुली चुनौती, लाउडस्पीकर के जरिए अजान होने पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा 
मुख्य बातें
  • राज ठाकरे की खुली चुनौती,लाउडस्पीकर पर अजान तो हनुमान चालीसा का पाठ जरूर
  • अदालत के फैसले को क्यों नहीं किया जा रहा है सम्मान
  • सिर्फ एमएनएस के कार्यकर्ताओं को ही क्यों बनाया जा रहा है निशाना

एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए अजान होता है तो हम हनुमान चालीसा का पाठ दोगुनी आवाज में  जरूर करेंगे।लाउडस्पीकर विवाद पर बोले MNS चीफ ने कहा कि  'कोर्ट के फैसला सुनाने के बाद भी अगर सरकारें उसका पालन नहीं करवा पा रही हैं तो फिर सुप्रीम कोर्ट का फायदा क्या है। उन्होंने पूछा कि आखिर एमएनएस के कार्यकर्ताओं को ही निशाने पर क्यों लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो आज सरकार में बैठे हैं वो कभी हिंदू आदर्श की बातें किया करते थे। सवाल यह है कि क्या सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए आप उन सिद्धांतों और आदर्शों को तिलांजलि दे देंगे जिसके लिए बाला साहेब ठाकरे ने लड़ाई लड़ी थी। 

राज ठाकरे के खास बयान

  1. मंदिर और मस्जिद दोनों जगह से लाउडस्पीकर हटना चाहिए
  2. जो धार्मिक रंग देगा हम वैसा ही कर देंगे
  3. मुंबई में ज्यादातर मस्जिदें अवैध
  4. अगर लाउडस्पीकर पर अजान तो हुनमान चालीसा होगी।
  5. सिर्फ मस्जिदों की ही नहीं मंदिरों की बात
  6. क्या पुलिस सिर्फ लाउडस्पीकर के डेसीबेल चेक करेगी। 
  7. 135 मस्जिदों ने नियम का उल्लंघन किया। 
  8. अजान होने पर दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ।

राज ठाकरे ने दी थी चेतावनी
बता दें कि राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने के लिए 4 मई का अल्टीमेटम दिया। उनकी चेतावनी पर शिवसेना ने कहा था कि वो लोग धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। राज ठाकरे को कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिसकी वजह से महाराष्ट्र में शांति व्यवस्था पर असर पड़े। बुधवार को राज ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे के एक वीडियो को साझा किया था जिसमें वो कह रहे हैं कि हमारी सरकार बनने पर मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को नीचे उतार लिया जाएगा। 

बाला साहेब ठाकरे के वीडियो के जरिए BJP ने साधा निशाना, शिवसेना से हिंदुत्व से समझौता कर लिया

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर