नई दिल्ली : चीन के साथ सीमा विवाद मसले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को संसद को जानकारी दी। रक्षा मंत्री ने चीन को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि हमारी सेना किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सीमा पर तैनात जवानों का हौसला बुलंद है और इस बारे में किसी को संदेह नहीं होना चाहिए। रक्षा मंत्री ने गत मई महीने से लद्दाख सहित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बनी स्थिति के बारे में संसद को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लद्दाख में चीन की ओर से अतिक्रमण करने की सभी कोशिशों को भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। बता दें कि गत 15 जून की गलवान घाटी की हिंसा के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। कूटनीतिक एवं सैन्य स्तर की बातचीत के बावजूद अभी इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है। गत दिनों मास्को में राजनाथ सिंह की चीन के विदेश मंत्री यांग यी के साथ बैठक हुई। इस बैठक में तनाव कम करने के लिए पांच सूत्री फॉर्मूले पर सहमति बनी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।