Rajasthan: कांग्रेसी विधायकों की पायलट खेमे के खिलाफ कार्रवाई की मांग, गहलोत बोले असेंबली में दिखाएं एकजुटता

देश
रवि वैश्य
Updated Aug 10, 2020 | 07:59 IST

Rajasthan Poitical Crisis:जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट पैलेस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, ऐसा बताया जा रहा है कि इसमें विधायकों ने सचिन पायलट सहित बागियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot said the legislators also have to show solidarity in the assembly
जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट पैलेस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई (फाइल फोटो) 
मुख्य बातें
  • जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट पैलेस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई
  • बैठक में कांग्रेसी विधायकों ने सचिन पायलट खेमे में शामिल बागी विधायकों पर कार्रवाई की मांग की है
  • अशोक गहलोत ने विधायकों से राज्य के लोगों के हित में सच्चाई के साथ खड़े होने की अपील की

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार को विधायकों से ऐसी ही एकजुटता विधानसभा में भी दिखाने को कहा है जैसी की अब तक उन्होंने दिखाई है। जैसलमेर के रिसॉर्ट में कांग्रेस विधायक दल और समर्थक दलों की बैठक को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा, 'हम सब लोकतंत्र के योद्धा हैं। यह लड़ाई हम जीतने जा रहे हैं और साढे़ तीन साल के बाद चुनाव में भी जीतेंगे।'

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को विधायकों से लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों की आवाज सुनने और राज्य के लोगों के हित में सच्चाई के साथ खड़े होने की अपील की। उन्होंने पत्र लिखकर कहा है, 'सभी विधायकों से मेरी अपील है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए, हम पर लोगों का विश्वास बनाए रखने और गलत परंपराओं से बचने के लिए, आपको लोगों की आवाज सुननी चाहिए।'

जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट पैलेस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, बताया जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेसी विधायकों ने सचिन पायलट (sacin pilot) खेमे में शामिल बागी विधायकों पर कार्रवाई की मांग की है साथ ही ये भी संकेत हैं कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से अब पार्टी हाईकमान के सामने बागी विधायकों को लेकर कोई चर्चा या वापसी को लेकर बात नहीं की जाए।

ऐसे में माना जा रहा है कि सचिन पायलट कैंप के लिए कांग्रेस के दरवाजे अब लगभग बंद से ही हैं हालांकि ये कहना अभी जल्दबाजी होगा, वहीं गहलोत ने विधायकों से कहा कि जिस तरह की एकजुटता अब तक दिखाई है उसी तरह की एकजुटता आपको सदन में भी दिखानी है।

गहलोत बोले- 'हम सब लोकतंत्र के योद्धा हैं। यह लड़ाई हम जीतने जा रहे हैं'

उन्होंने विधायकों से सदन में तैयारी के साथ जाने को कहा है और उसके बाद अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जन कल्याण कार्यो की एक सूची पेश करने को कहा है ताकि सरकार उन पर काम कर सके। उन्होंने राजनीतिक उथल-पुथल और राज्य में कोरोना वायरस संकट के कारण पैदा हालात से बखूबी निपटने का विश्वास व्यक्त किया।

गहलोत ने कहा, 'हम सब लोकतंत्र के योद्धा हैं। यह लड़ाई हम जीतने जा रहे हैं और साढे़ तीन साल के बाद चुनाव में भी जीतेंगे।' विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस का आजादी के पहले और बाद में संघर्ष का इतिहास रहा है। उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने के लिये अन्य पार्टियों के विधायकों को धन्यवाद दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी बैठक में मौजूद थे।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर