कांग्रेस का वो तेजतर्रार चेहरा जिनकी डिबेट के लोग थे कायल, एक नजर उनसे जुड़ी बातों पर

देश
रवि वैश्य
Updated Aug 13, 2020 | 09:49 IST

Rajiv Tyagi Biography: कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी कांग्रेस पार्टी के बेहद मुखर चेहरा थे और उनकी डिबेट को लोग बेहद चाव से सुनते थे, त्यागी साल 2006 में कांग्रेस में शामिल हुए थे, जानें उनके जीवन के कुछ पहलू।

rajiv tyagi dies he was very aggresivecongress spokesperson know his biography
राजीव त्यागी कांग्रेस पार्टी का अहम चेहरा थे और पार्टी का पक्ष दमदार तरीके से रखते थे (फाइल फोटो) 

Rajiv Tyagi: कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी पार्टी के लिए बेहद खास थे और वो अपनी तेजतर्रार शैली के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की पसंद थे, शायद ये उनकी शानदार वाकपटुपता का कमाल था कि वो टीवी चैनलों की होने वाली डिबेट्स में कांग्रेस का पक्ष शानदार तरीके से रखने के साथ विपक्ष की धज्जियां उड़ाने में भी माहिर थे, उनकी डिबेट टीवी पर खासी पसंद की जाती थी खासकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ।

गौरतलब है कि बुधवार शाम राजीव त्यागी का निधन हो गया, उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई,गजियाबाद के यशोदा अस्पताल में ले जाते वक्त उन्होंने आखिरी सांस ली, मौत से पहले वो एक टीवी चैनल की डिबेट में हिस्सा ले रहे थे।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दुख जताते हुए कहा कि त्यागी विचारधारा के प्रति समर्पित नेता थे। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने आज अपना एक ‘बब्बर शेर’ खो दिया।

राजीव त्यागी 2006 में कांग्रेस में हुए थे शामिल

राजीव त्यागी कांग्रेस पार्टी का अहम चेहरा थे और पार्टी का पक्ष दमदार तरीके से रखते थे, उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने लोकदल से अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी फिर वो साल 2006 में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हुए थे, उसके बाद से वो कांग्रेस पार्टी में आगे बढ़ते ही चले गए, राजीव त्यागी उत्तर प्रदेश कांग्रेस में महासचिव व प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी भी देख रहे थे।

राजीव त्यागी TV चैनल्स पर थे खासे पॉपुलर

राजीव त्यागी को कांग्रेस के  तेज तर्रार प्रवक्ता के रुप में जाना जाता था और वो अपनी डिबेट से अच्छे-अच्छों को खामोश करा देते थे, अक्सर उनकी भिड़ंत बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से होती थी और ऐसे में वो डिबेट खासी रोचक हो जाती थी और लोग इसे खासा पसंद करते थे। कई बार उनकी भिड़ंत टीवी एंकरों से भी हो जाती थी ऐसे कई वाकये हैं जब वो सीधे टीवी एंकर से भिड़ गए ये उनके तेजतर्रारपन की निशानी थी।

12 अगस्त तीन बजकर 40 मिनट पर किया था आखिरी Tweet

राजीव त्यागी ने बुधवार दोपहर लगभग तीन बजकर 40 मिनट पर आखिरी ट्वीट किया था कि वह शाम पांच बजे एक टीवी बहस में हिस्सा लेंगे। त्यागी के परिवार सदस्यों ने कहा कि डिबेट में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने घरेलू सहायक से चाय बनाने के लिये कहा और बिस्तर पर लेट गए, लेकिन कुछ देर बाद घरेलू सहायक उनके लिये चाय लेकर आया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।आपात जांच के लिये नजदीकी डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन जब सभी प्रयास नाकाम हो गए तो उन्हें यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।त्यागी के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर