अमरोहा: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज चीन और पाकिस्तान एक-दूसरे के साथ खड़ा है। राहुल के इस बयान पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि शायद वे नहीं जानते कि पाकिस्तान को शक्सगाम घाटी चीन को दी थी और तब नेहरू पीएम थे।
राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'ये बराबर आपको गलत बयानबाजी करके गुमराह करते रहते हैं। कल आपने देखा होगा भारत की संसद में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां इतनी गलत हैं पाकिस्तान और चीन दोनों मिल गए। शायद उन्हें नहीं पता कि शख्सगाम घाटी पाकिस्तान ने चीन के हवाल तब की थी जब नेहरू देश के प्रधानमंत्री थे। उस समय पाकिस्तान ने चीन को शख्सगाम घाटी दी थी, तब से दोनों की दोस्ती है। देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। जब काराकोरम में चीन का हाइवे बना तब भी देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी। कल राहुल गांधी ने अनाप-शनाप बातें कहीं।'
नटवर सिंह का राहुल पर हमला
वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने राहुल के बयान पर हैरानी जताते हुए कहा था, 'मैं हैरान हूं कि राहुल गांधी ने ऐसा बयान दिया और सरकार की तरफ से भी किसी ने जवाब नहीं दिया कि उनका बयान गलत है। चीन और पाकिस्तान 60 के दशक से ही साथ में हैं। उनके दादा (नेहरू) चीन के हिमायती थे तब देश के पीएम थे। उनके दादा ही कश्मीर को यूएन में लेकर गए थे। उनके दादा जी का चीन पर बहुत विश्वास था।'
इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा था, ''राहुल गांधी ने लोकसभा में आरोप लगाया कि इस सरकार के कारण पाकिस्तान और चीन एकजुट हो गए हैं। कुछ ऐतिहासिक सबक इस प्रकार हैं: 1963 में, पाकिस्तान ने अवैध रूप से शक्सगाम घाटी को चीन को सौंप दिया ; चीन ने 1970 के दशक में पीओके के रास्ते से काराकोरम राजमार्ग का निर्माण किया।''
राहुल गांधी का गंभीर आरोप, 'मोदी सरकार ने दो हिंदुस्तान बना दिए, एक अमीरों और दूसरा गरीबों के लिए'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।