Rashtravad : आज राष्ट्रवाद में बात होगी पीएम मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में सेंध को लेकर, कल पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर जो चूक हुई उसे पूरे देश ने देखा लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध साजिश थी या इस पर सियासत की गई।
क्या पंजाब चुनाव की लड़ाई पीएम मोदी के काफिले को रोकने तक आ गई है। इन सवालों का जवाब भी आज तलाशने की कोशिश करेंगे लेकिन इस मामले में अब जो खुलासे सामने आ रहे हैं वो बड़े चौकाने वाले हैं। आज पंजाब पुलिस का एक नहीं बल्कि तीन तीन लेटर सामने आए हैं। 2 जनवरी, 3 जनवरी और 4 जनवरी की ये चिट्टी सामने आई है। जिसमें PM की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी हुआ था। अलर्ट में रोड ब्लॉक की जानकारी दी गई। कहा गया था कि धरना-प्रदर्शन हो सकता है। धरना-प्रदर्शन और रोड ब्लॉक की वजह से रूट में बदलाव के लिए तैयार रहने को कहा गया था। SSP को खुद निगरानी के लिए कहा गया था।
पीएम मोदी की सुरक्षा में कैसे सेंध लगी या फिर सियासत हुई इसके लिए आपको दिखाते है पहले कई सबूत जो ये बताने के लिए काफी हैं कि पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध जानबूझकर की गई।
कुल मिलाकर आपने इतने सारे सबूत। इससे ये साफ होता है कि पीएम को रोकने की कोशिश की गई, ऐसे में सवाल है:-
सुरक्षा तंत्र फेल या बहुत बड़ा खेल ?
क्या होना था..चन्नी सरकार को सब पता था ?
पंजाब में चुनावी लड़ाई, काफिला रोकने तक आई ?
3 चिट्ठी ने पंजाब सरकार का काला चिट्ठा खोल दिया ?
सीक्रेट रूट लीक, साजिश या सियासत ?
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।