Rashtravad: सुशांत सिन्हा के सवाल से 'जूते-चप्पल' की धमकी देने वाले मौलाना साजिद रशीदी के मुंह पर लगा ताला, देखें Video

अकेले साजिद रशीदी ही नहीं खुद को मुसलमानों का हितेशी समझने वाले कई लोग है जो मुसलमानों को भड़काकर मदरसों के नाम पर सियासत कर रहे हैं

Maulana Sajid Rashidi
'जूते-चप्पल' की धमकी देने वाले मौलाना रशीदी के मुंह पर ताला 

यूपी में योगी सरकार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे करा रही है सरकार की दलील है उनका मकसद अल्पसंख्यक छात्रों को अच्छी पढ़ाई देने का है ऐसे में मदरसों में छात्र क्या पढ़ रहे उन्हें क्या शिक्षा दी जा रही है उसकी जानकारी के लिए मदरसों का सर्वे कराया जा रहा है लेकिन मदरसों के सर्वे को लेकर खुद को तथाकथित मुस्लिम हितैषी कहने वाले लोग परेशान हैं।

Rashtravad की जोरदार डिबेट चल रही थी, मदरसा सर्वे (Madrasa Survey) पर पैनलिस्ट बता रहे थे अपना-अपना गलत सही | तभी सुशांत सिन्हा (Sushant Sinha)ने मौलाना से पूछा कड़ा सवाल, Sushant के सवाल से 'जूते-चप्पल' की धमकी देने वाले Maulana Sajid Rashidi के मुंह पर लगा ताला, गाने लगे घिसा पिटा राग

मदरसों के सर्वे के नाम पर मुसलमानों को भड़काने का काम जारी है अब मुस्लिम धर्मगुरु साजिद रशीदी ने तो जूते चप्पल की धमकी तक दे डाली है ...साजिद रशीदी मुसलमानों से अपील कर रहे हैं कि जो लोग सर्वे का नोटिस लेकर आएंगे उनका जूते चप्पल से स्वागत करना चाहिए सुनिए साजिद रशीदी ने क्या कहा 

वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने पहले सर्वे को छोटा एनआरसी कहा तो अब ओवैसी कह रहे हैं कि प्राइवेट स्कूलों के साथ साथ आरएसएस के स्कूलों का सर्वे क्यों नहीं करा रही है सरकार ...जमीयत ने भी सर्वे के तरीके पर सवाल उठाए हैं .अशरद मदनी ने दूसरे शिक्षण संस्थानों के सर्वे कराने की बात की है तो समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन तो मुसलमानों को डरा रहे हैं कि सर्वे के बाद UCC आएगा और इस्लाम के सारे कानून खत्म हो जाएंगे ..

यूपी के कई शहरों में मदरसों का काम जारी है ...सर्वे टीम को 5 अक्टूबर तक सर्वे का काम पूरा करना है 25 अक्टूबर तक सर्वे रिपोर्ट शासन को सौंपनी है ....मदरसों का सर्वे अकेले यूपी में नहीं हो रहा है उत्तराखंड सरकार ने भी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने की बात कही है तो असम में तो कई मदरसों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है 

सर्वे में क्या पता लगाया जाएगा ? -

मदरसा चलाने वाली संस्था कौन सी है
मदरसे को कब से चलाया जा रहा है
मदरसे की आमदनी कहां से हो रही है
मदरसे की बिल्डिंग अपनी है या किराये की
मदरसों में छात्र-छात्राओं की संख्या कितनी है
मदरसों में क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं
मदरसे में टीचर्स की संख्या कितनी है

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर