नई दिल्ली : गोरखपुर के सांसद रवि किशन को मिल रहीं धमकियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें Y+ की सुरक्षा दी है। बॉलीवुड ड्रग केस में आवाज उठान पर भोजपुरी अभिनेता को हाल के दिनों में धमकियां मली हैं। अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने पर रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा है। वाई प्लस सुरक्षा मिलने की जानकारी खुद सांसद रवि किशन ने गुरुवार को दी।
गोरखपुर के सांसद ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं , मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद करती है। मेरी आवाज हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी।'
बॉलीवुड में ड्रग नेक्सस पर सवाल उठाए जाने के बाद रवि किशन को माफियाओं से धमकियां मिली हैं। धमकियां मिलने के बाद सांसद ने कहा कि युवाओं के बेहतर भविष्य एवं फिल्म इंडस्ट्री की भलाई के लिए वह अपनी आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा, 'मैंने देश के युवाओं एवं फिल्म इंडस्ट्री के भविष्य लिए आवाज उठाई है। मैं अपने बारे में नहीं सोचता। देश के भविष्य के लिए दो-पांच गोली भी खा लेंगे तो कोई चिंता नहीं है।'
इससे पहले अभिनेता ने संसद में बॉलीवुड के ड्रग नेक्सस एवं नशे की आदत पर अपनी बात रखी थी। उनके इस बयान की समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने आलोचन की। सपा सांसद ने कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री को 'गटर' बताने वाले बयान की निंदा करती हैं। बच्चन ने कहा, 'जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं, गलत बात है।'
सपा सांसद के इस बयान के बाद रवि किशन ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वह एक पुजारी के बेटे हैं और रेंगकर यहां तक आए हैं। उन्होंने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। फिल्म इंडस्ट्री का सदस्य होने के नेता यह मेरी ड्यूटी है कि इस मसले को मैं संसद में उठाऊं। जया जी को इसका सम्मान करना चाहिए। मैं एक पुजारी का बेटा हूं जो रेंगकर ऊपर आया है। मैंने 600 फिल्में की हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।