नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित तीन मंजिला कॉमर्शियल इमारत में शुक्रवार (13 मई) शाम आग लग गई जिससे इस हादसे में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हालांकि पुलिस ने बताया कि इमारत से 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। यह आग मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के निकट लगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रात 10 बजकर 50 मिनट पर ट्वीट किया कि आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राहुल गांधी ने गहरा दुख व्यक्त किया। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई।
पुलिस ने बताया कि इमारत से 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है तथा कुछ और लोगों के इमारत में फंसे होने की आशंका है, सर्च ऑपरेशन जारी है। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने की सूचना उन्हें शाम 4.45 बजे मिली जिसके बाद 30 से अधिक दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इससे आग पर काबू पाने में मदद मिली।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।