अमेरिका में हुए 9/11 हमले को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा- पाकिस्तान में है आतंकवाद की जड़ें

देश
रामानुज सिंह
Updated Sep 11, 2019 | 17:37 IST

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में  9/11 आतंकी हमले को याद करते हुए कहा कि आतंकवाद की जडे़ं भारत के पड़ोसी देश में मजबूत हो रही है।

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • पीएम मोदी ने 9/11 हमले को याद करते हुए कहा कि 11 सितंबर एक और कारण से भी खास दिन है। क्योंकि इस दिन एक शताब्दी पहले स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में अपना ऐतिहासिक भाषण दिया था
  • पीएम मोदी ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 11 सितंबर को अमेरिका में 9/11 आतंकवादी हमला हुआ और इसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया
  • पीएम ने कहा, आज आतंकवाद एक विचारधारा बन गया है यह एक ग्लोबल खतरा बन गया है, जिसकी जड़ें हमारे पड़ोस में पोषित हो रही हैं

मथुरा (यूपी): प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि आतंकवाद की जड़ें भारत के पड़ोस में पोषित हो रही हैं। और दावा किया कि नई दिल्ली इस चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा कि 18 साल पहले इसी दिन अमेरिका में  9/11 हमले हुए थे। मोदी ने पाकिस्तान को साफ-साफ कहा, 'आज आतंकवाद एक विचारधारा बन गया है जिसने हर सीमा को पार कर लिया है। यह एक ग्लोबल समस्या है और यह एक ग्लोबल खतरा बन गया है, जिसकी मजबूत जड़ें हमारे पड़ोस में पैदा हो रही हैं।' 

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को इस विचारधारा के खिलाफ संकल्प लेने की जरूरत है। साथ ही उसके खिलाफ भी खड़े होने की जरूरत है जो इसे आगे ले जा रहे हैं और जो आतंकवादियों को पनाह और प्रशिक्षण दे रहे हैं। कड़े एक्शन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। हमने यह दिखाया है और भविष्य में भी इसे दिखाएंगे।

उन्होंने यह बात तब कही जब पशुओं में पैर और मुंह की बीमारी और ब्रुसेलोसिस के उन्मूलन के लिए नेशनल एनिमल डिजिज कंट्रोल प्रोग्राम (NADCP)के शुभारंभ के बाद एक रैली को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि आतंकवाद विरोधी कानूनों को मजबूत करने के लिए उनकी सरकार का प्रयास इस दिशा में एक कदम आगे है।

उन्होंने 9/11 के हमले को याद करते हुए कहा कि 11 सितंबर एक और कारण से भी खास दिन है क्योंकि इस दिन एक शताब्दी पहले स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में अपना ऐतिहासिक भाषण दिया था। उस भाषण के माध्यम से, पूरी दुनिया ने भारत की संस्कृति और परंपरा को अच्छी तरह से समझा। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 11 सितंबर को अमेरिका में 9/11 आतंकवादी हमला हुआ और इसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को एकजुट होने की जरूरत है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर