शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफानामा, विधानसभा अध्यक्ष बोले फॉर्मेट सही नहीं, 21 दिसंबर को पेश होने का फरमान

देश
ललित राय
Updated Dec 18, 2020 | 18:25 IST

शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी सरकार के साथ साथ टीएमसी को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर का कहना है कि उनका इस्तीफा सही फॉर्मेट में नहीं था।

शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफानामा, विधानसभा अध्यक्ष बोले फॉर्मेट सही नहीं, 21 दिसंबर को पेश होने का फरमान
ममता बनर्जी के खास सहयोगियों में रहे हैं शुभेंदु अधिकारी 
मुख्य बातें
  • शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के तरीके पर पश्चिम बंगाल विधानसभाध्यक्ष को ऐतराज
  • विधानसभाध्यक्ष ने 21 दिसंबर को पेश होने का फरमान सुनाया
  • टीएमसी नेताओं में पार्टी छोड़ने की भगदड़ मची

कोलकाता। ममता बनर्जी के विशवस्त रहे शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद टीएमएसी में इस्तीफों की झड़ी लग गई। टीएमसी के जमीनी स्तर से जुड़े चेहरे एक एक कर इस्तीफा दे रहे हैं। लेकिन शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे पर विधानसभा के स्पीकर को ऐतराज है। उनका कहना है कि जिस तरह से शुभेंदु अधिकारी ने इस्तीफा दिया वो सही फॉर्मेट में नहीं था। 

'शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे का तरीका सही नहीं'
पश्चिम बंगाल विधान सभा के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पत्र की जांच की है और पाया है कि इसमें तारीख निर्दिष्ट नहीं है। मुझे सूचित नहीं किया गया था कि उनका (सुवेन्दु अधिकारी) इस्तीफा स्वैच्छिक और वास्तविक है। इसलिए इसे स्वीकार करना संभव नहीं है। मैंने उसे 21 दिसंबर को मेरे सामने पेश होने के लिए कहा है।

टीएमसी के एक और विधायक ने दिया इस्तीफा
बैरकपुर विधायक शीलभद्र दत्ता ने कहा कि  मैंने टीएमसी के सदस्य और पार्टी में मेरे द्वारा रखे गए अन्य सभी पदों के लिए अपना इस्तीफा दे दिया है। मैं 2006 से टीएमसी का हिस्सा रहा हूं। मैं भविष्य में बीजेपी में शामिल होने का फैसला करूंगा।इससे पहले आसान सोल में टीएमसी के कद्दावर चेहरा रहे जीतेंद्र तिवारी ने भी इस्तीफा दे दिया था। 

'टीएमसी कार्यकर्ता खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं'
शुभेंदु अधिकारी के बारे में बताया जा रहा है कि वो गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के समय बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। बता दें कि अमित शाह दो दिन के बंगाल दौरे पर शनिवार को जा रहे हैं। इससे पहले बंगाल बीजेपी के कद्दावर नेता मुकुल रॉय ने कहा कि यह तो महज शुरुआत है। ममता बनर्जी जिस तरह से कुछ लोगों के प्रभाव में आ चुकी हैं उसके बाद टीएमसी में जमीनी स्तर से जुड़े लोग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे। 

अमित शाह के बंगाल दौरे का कार्यक्रम 19 दिसंबर
10.45 से 11. 15 AM  स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि
11.45 से 12.15 तक कोलकाता एयरपोर्ट से मेदिनीपुर  की यात्रा
12,30 से 13.00 तक सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा और खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि
13.15 से 13.25 तक देवी महामाया मंदिर में पूजा
13.30 से 14.15 तक बेलिजुरी गांव में एक किसान के घर लंच
14.30 से 15.30 तक पब्लिक रैली

20 दिसंबर का कार्यक्रम
10.20 से 11.00 तक कोलकाता एयरपोर्ट से विश्व भारती हेलीपैड तक की यात्रा
11.00 से 12.40 तक विश्व भारती विश्वविद्यालय में कार्यक्रम
14.00 से 16 बजे तक हनुमान मंदिर स्टेडियम रोड से बोलपुर चौरास्ता तक।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर