SSR Death Case: रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे हुई पूछताछ, CBI के सामने आज फिर होगी पेशी 

CBI questions Rhea Chakraborty: सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे पूछताछ की। जांच एजेंसी शनिवार को भी उनसे पूछताछ करेगी।

Rhea Chakraborty leaves DRDO guest house after 10 hours of CBI interrogation
रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने पहले दिन की 10 घंटे पूछताछ।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • सुशांत मौत मामले में सीबीआई ने रिया से 10 घंटे तक की पूछताछ
  • रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से भी जांच एजेंसी ने की पूछताछ
  • सुशांत के पिता के आरोपों पर जांच कर रही है सीबीआई

मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह मौत मामले की जांच में जुटी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केस की प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार को करीब 10 घंटे की लंबी पूछताछ की। रिया से यह पूछताछ डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में हुई। मामले में सीबीआई ने पहली बार रिया से पूछताछ की है। उनसे यह पूछताछ आगे भी जारी रहेगी। रिया को जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए शनिवार को भी पेश होना है। रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ हुई है। पूछताछ खत्म होने के बाद रिया अपने भाई के साथ सांता क्रूज पुलिस स्टेशन पहुंची और अपने लिए सुरक्षा की मांग की। इसके बाद पुलिस ने रिया और उनके भाई शौविक को उनके घर तक छोड़ा। 

रिया और उसके भाई शौविक के अलावा सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठाणी, नीरज, सैमुअल मिरांडा से भी पूछताछ की। जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए तीन टीमें बनाईं। जानकारी के मुताबिक सीबीआई की एक टीम ने चहां नीरज, सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा को एक साथ बिठाकर पूछताछ की वहीं दूसरी टीम ने रिया चक्रवर्ती के बयान दर्ज किए। नीरज, सिद्धार्थ और सैमुअल से पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है। 

सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान रिया का बयान आईपीएस अधिकारी नुपूर प्रसाद ने दर्ज किया। सीबीआई सुशांत सिंह के पिता कृष्ण कुमार सिंह के आरोपों की जांच कर रही है। सुशांत के पिता का आरोप है कि रिया ने उनके बेटे के बैंक खाते से 15 करोड़ रुपए निकाले और उनका मानसिक एवं आर्थिक रूप से उत्पीड़न किया। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी ने रिया और उसके भाई शौविक दोनों से अलग-अलग पूछताछ की।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने रिया से जो सवाल पूछे वे इस प्रकार हैं-

  1. आपको किसने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में सूचना दी? उस समय आप कहां थीं?
  2. सुशांत की मौत की खबर पाकर क्या आप बांद्रा फ्लैट गईं? यदि नहीं तो उन्होंने कब और कहां उनका शव देखा?
  3. आपने गत आठ जून को सुशांत का घर क्यों छोड़ा?
  4. क्या आपने किसी विवाद की वजह से सुशांत सिंह का घर छोड़ा?
  5. घर छोड़ने के बाद क्या आपकी नौ जून से 14 जून के बीच अभिनेता के साथ कोई बातचीत हुई? यदि हुई तो किस बारे में और नहीं हुई तो क्यों?
  6. क्या सुशांत ने इस दौरान आपसे बातचीत करने की कोई कोशिश की। क्या आपने उनकी कॉल को रिसीव नहीं किया? 
  7. क्या सुशांत ने अपने परिवार से संपर्क करने की कोशिश की थी? यदि की थी तो यह किस बारे में थी।
  8. सुशांत के स्वास्थ्य एवं उनके इलाज के बारे में ब्योरे। डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक एवं दवाओं के विवरण के बारे में पूछताछ।
  9. रिया का सुशांत के परिवार के साथ संबंध कैसे थे?
  10. रिया ने सुशांत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग क्यों की? क्या उन्हें इस मामले में कोई संदेह था? 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर