मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह मौत मामले की जांच में जुटी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केस की प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार को करीब 10 घंटे की लंबी पूछताछ की। रिया से यह पूछताछ डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में हुई। मामले में सीबीआई ने पहली बार रिया से पूछताछ की है। उनसे यह पूछताछ आगे भी जारी रहेगी। रिया को जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए शनिवार को भी पेश होना है। रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ हुई है। पूछताछ खत्म होने के बाद रिया अपने भाई के साथ सांता क्रूज पुलिस स्टेशन पहुंची और अपने लिए सुरक्षा की मांग की। इसके बाद पुलिस ने रिया और उनके भाई शौविक को उनके घर तक छोड़ा।
रिया और उसके भाई शौविक के अलावा सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठाणी, नीरज, सैमुअल मिरांडा से भी पूछताछ की। जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए तीन टीमें बनाईं। जानकारी के मुताबिक सीबीआई की एक टीम ने चहां नीरज, सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा को एक साथ बिठाकर पूछताछ की वहीं दूसरी टीम ने रिया चक्रवर्ती के बयान दर्ज किए। नीरज, सिद्धार्थ और सैमुअल से पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है।
सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान रिया का बयान आईपीएस अधिकारी नुपूर प्रसाद ने दर्ज किया। सीबीआई सुशांत सिंह के पिता कृष्ण कुमार सिंह के आरोपों की जांच कर रही है। सुशांत के पिता का आरोप है कि रिया ने उनके बेटे के बैंक खाते से 15 करोड़ रुपए निकाले और उनका मानसिक एवं आर्थिक रूप से उत्पीड़न किया। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी ने रिया और उसके भाई शौविक दोनों से अलग-अलग पूछताछ की।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने रिया से जो सवाल पूछे वे इस प्रकार हैं-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।