राहुल गांधी पर जनता का तो छोड़िए, उनकी पार्टी के ही लोगों का भरोसा नहीं है: शिवानंद तिवारी

देश
किशोर जोशी
Updated Dec 19, 2020 | 08:20 IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आज पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। इस बीच बैठक से पहले महागठबंधन के नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

RJD veteran Shivanand Tiwari on Congress On Congress President Sonia Gandhi and Rahul Gandhi
'राहुल पर जनता का तो छोड़िए, उनके ही लोगों का भरोसा नहीं है' 
मुख्य बातें
  • राहुल गांधी में लोगों को उत्साहित करने की क्षमता नहीं है, सोनिया गांधी खींच रही है पार्टी- शिवानंद तिवारी
  • महागठबंधन नेता शिवानंद तिवारी बोले- राहुल गांधी में लोगों को उत्साहित करने की क्षमता नहीं
  • आज होने जा रही है कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक

पटना: कांग्रेस की आज होने वाली बैठक से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है।  शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपील की कि वह अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के बारे में निर्णय लेते वक्त पुत्र मोह को त्याग दें। एक फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में लोगों को तो छोड़िए खुद अपनी ही पार्टी के लोगों को उत्साहित करने की क्षमता नहीं है।

कोई खेवनहार नहीं
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की बैठक होने जा रही है। पता नहीं उस बैठक का नतीजा क्या निकलेगा, लेकिन यह स्पष्ट है कि कांग्रेस की हालत बिना पतवार के नाव की तरह हो गई है, कोई इसका खेवनहार नहीं है। यह स्पष्ट हो चुका है कि राहुल गांधी में लोगों को उत्साहित करने की क्षमता नहीं है। जनता की बात तो छोड़ दीजिए, उनकी पार्टी के लोगों का ही भरोसा उन पर नहीं है इसलिए लोग कांग्रेस पार्टी से मुंह मोड़ रहे हैं।’

सोनिया गांधी खींच रही हैं पार्टी
शिवानंद ने कहा, ‘खराब स्वास्थ्य के बावजूद सोनिया जी अध्यक्ष के रूप में किसी तरह पार्टी को खींच रही हैं। मैं उनकी इज्जत करता हूं। मुझे याद है सीताराम केसरी के जमाने में पार्टी किस तरह डूबती जा रही थी, वैसी हालत में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की कमान संभाली थी और पार्टी को सत्ता में पहुंचा दिया था हालांकि उनके विदेशी मूल को लेकर काफी बवाल हुआ था। भाजपा की बात छोड़ दीजिए, कांग्रेस पार्टी में भी उनके नेतृत्व को लेकर गंभीर संदेह व्यक्त किया गया था।’

शिवानंद तिवारी ने आगे कहा, ‘आज सोनिया जी के सामने एक यक्ष प्रश्न है-पार्टी या पुत्र या यूं कहिए कि पुत्र या लोकतंत्र। कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। मैं नहीं जानता हूं कि मेरी बात उन तक पहुंचेगी या नहीं लेकिन देश के समक्ष जिस तरह का संकट मुझे दिखाई दे रहा है वही मुझे अपनी बात उनके सामने रखने के लिए मजबूर कर रहा है।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर