नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) सह-सरकार्यवाह (संयुक्त महासचिव) दत्तात्रेय होसाबले ने कहा है कि विचारधारा न तो वामपंथी है और न ही दक्षिणपंथी। होसाबले ने आरएसएस नेता राम माधव द्वारा लिखित एक पुस्तक के विमोचन के दौरान कहा कि दुनिया वामपंथ में चली गई थी या वाम की ओर जाने के लिए मजबूर हो गई थी और अब स्थिति ऐसी है कि (दुनिया) दक्षिण की ओर बढ़ रही है ताकि यह केंद्र में हो। यही हिंदुत्व है, न तो लेफ्ट और न ही राइट।
उन्होंने कहा कि मैं आरएसएस से हूं। हमने संघ के प्रशिक्षण शिविरों में अपने प्रवचन में कभी नहीं कहा कि हम दक्षिणपंथी हैं। हमारे कई विचार वामपंथी विचारों की तरह हैं और कई निश्चित रूप से इस तथाकथित दक्षिणपंथी हैं। आरएसएस नेता ने जोर देकर कहा कि दोनों पक्षों के विचारों के लिए जगह है, वाम और दक्षिणपंथ, क्योंकि ये मानवीय अनुभव हैं।
होसाबले ने कहा कि भारतीय परंपरा में कोई पूर्ण विराम नहीं है, इसे वामपंथी या दक्षिणपंथी कहना वर्तमान भू-राजनीति के लिए उपयुक्त है। पश्चिम और पूर्व पूरी तरह से ऐसे नहीं हैं, हमने अपने प्रवचन में कभी नहीं कहा कि हम दक्षिणपंथी हैं। हमारे कई विचार वामपंथी विचारों की तरह हैं। भौगोलिक या राजनीतिक विभाजन ईस्ट और वेस्ट है जो उदारीकरण के बाद के निजीकरण और वैश्वीकरण में धुंधला और पिघल गया है। पश्चिम पूरी तरह से पश्चिम नहीं है और पूर्व पूरी तरह से पूर्व नहीं है, वाम पूरी तरह से वाम है और दक्षिण पूरी तरह से सही नहीं है।
बर्लिन की दीवार गिरने के बाद जर्मनी एक राष्ट्र के रूप में कैसे एकजुट हुआ और यूएसएसआर कैसे खंडित हुआ, इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी शक्तिशाली विभाजन या एकीकरण कायम नहीं रहता है, संस्कृति उसका आधार है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।