'हमने कड़े शब्दों में बूचा नरसंहार की निंदा की', यूक्रेन संकट पर लोकसभा में विदेश मंत्री जयशंकर का बयान

Ukraine crisis : लोकसभा में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि उन्होंने कहा कि यूक्रेन मसले पर भारत की पहली राय यह है कि हम इस संघर्ष के खिलाफ हैं। हमारा मानना है कि 'खून एवं रक्तपात और निर्दोष लोगों के मारने से किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता।

S Jaishankar statement in Lok Sabha on Ukraine crisis, says We strongly condemned the Bucha massacre
यूक्रेन संकट पर लोकसभा में विदेश मंत्री जयशंकर का बयान।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • बूचा नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा की गई-एस जयशंकर
  • भारत ने स्वतंत्र जांच की मांग की है
  • रूस यूक्रेन संकट का स्थाई समाधान होना दुनिया के लिए जरूरी

S jaishankar in Loksabha : यूक्रेन संकट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को लोकसभा में बयान दिया। सदन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि युद्ध से विवाद का हल नहीं निकल सकता। विवाद का हल बातचीत एवं कूटनीति से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ने बूचा नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा की है। विदेश मंत्री ने ऑपरेशन गंगा पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन मसले पर भारत की पहली राय यह है कि हम इस संघर्ष के खिलाफ हैं। हमारा मानना है कि 'खून एवं रक्तपात और निर्दोष लोगों के मारने से किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता। आज के समय में किसी भी विवाद का हल निकालने का सही तरीका बातचीत एवं कूटनीति है।' 

ऑपरेशन गंगा पर विदेश मंत्री
20,000 लोगों को जिस तरह से हमने निकाला उस पैमाने पर किसी और देश ने अपने नागरिकों को नहीं निकाला। जिन देशों से मैंने बात की, मैं एक विदेश मंत्री की तरह बात कर रहा था।  90 विमानों की वापसी सुनकर मैं हैरान था। हम दूसरों को प्रेरणा दे रहे हैं। अगर हमारी एडवाइजरी अप्रभावी थी, तो संकट शुरू होने से पहले 4000 भारतीय नागरिक स्वदेश क्यों लौट गए। हम रोज कोई एडवाइजरी जारी नहीं करते हैं। अगर हम कहते हैं कि नागरिक वापस लौटें तो  लोग इसे गंभीरता से लेते हैं। छात्र इसलिए नहीं गए कि क्योंकि वे छात्र हैं। छात्र अपने मित्र से अपने विश्वविद्यालय से बात करते हैं और छात्र सलाहकार टीवी देखते हैं। उन्हें लगा कि अगर वे यूक्रेन छोड़ देंगे तो उनकी शिक्षा प्रभावित होगी।यह कहना कि सभी को हटा दिया गया है, छात्रों की मानसिकता को समझने की कमी है। अधीर रंजन चौधरी को बीच में टोकते हुए एस जयशंकर ने कहा कि अधीर रंजन जी यह कहना आपकी गलती है।

भारत से यूक्रेन को मिल रही है मदद
कूटनीति के मामले में भारत शत्रुता को समाप्त करने के लिए दबाव बना रहा है, दोनों देशों के बीच बातचीत को प्रोत्साहित करें? मानवीय सहायता महत्वपूर्ण है। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने दवाएं मांगी और यह जानकर खुशी होगी कि यूक्रेन को दवाई भेजी जा रही है। ऊर्जा की बढ़ती कीमतों का समन्वय एक मुद्दा है खाद्य सुरक्षा एक और चिंता का विषय है।

कई देशों ने भारत से गेहूं और चीनी के लिए संपर्क किया है और हम सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पिछली तिमाही में निर्यात काफी बढ़ा है। हमने दुनिया को वैक्सीन पहुंचाई है। जहां अनाज और अन्य सामग्री का संबंध है वहां भी कदम बढ़ाएंगे और मददगार तरीके से करेंगे और संकट का फायदा नहीं उठाएंगे।उर्वरक या खाद्य तेल के लिए कच्चे माल की मसूर आवश्यकताओं की आपूर्ति। कजाखस्तान तंजानिया और ऑस्ट्रेलिया हम आम लोगों के लिए बोझ को हल्का करने के लिए वैश्विक बाजारों की ओर देख रहे हैं।कई अन्य राष्ट्र जिन्होंने हमें अपराह्न के स्तर पर सगाई की है, वे भी इस तरह के विचार साझा करते हैं।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर