Rashtravad: साहब सिंह का सरेंडर,138 दिन से मतलूब कैसे फरार! राजस्थान साधुओं के लिए श्मशान..दंगाई-बदमाश के लिए जन्नत ?

राष्ट्रवाद यानि देश से बढ़कर कुछ नहीं- क्या राजस्थान में मां बेटियों के बाद अब साधु संत भी महफूज नहीं है - राजस्थान में लगातार बढ़ रहे अपराध के बाद सवाल उठ रहे हैं कि गहलोत राज में कौन महफूज है

RAJASTHAN CRIME
राजस्थान में 'जंगलराज'...CM 'गुजरात प्लान' में बिजी ?  

नव संवत्सर पर करौली में हुए उपद्रव मामले में हिंदू सेना के प्रदेशाध्यक्ष साहब सिंह (Saheb Singh) ने एसपी ऑफिस में एएसपी कृष्ण चंद यादव के समक्ष सरेंडर कर दिया। गुर्जर पर तोड़फोड़, आगजनी जैसे आरोप लगाए गए थे। सरेंडर के बाद गुर्जर को मामले की जांच कर रहे एसआईटी प्रमुख एएसपी किशोर बुटोलिया के सुपुर्द कर दिया, अब गुर्जर से एसआईटी पूछताछ कर रही है।

वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटे में अपराध की तीन बड़ी वारदातें सामने आई हैं - लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने राज्य की सुध लेने की बजाय गुजरात में चुनाव प्लान में बिजी हैं - गहलोत गुजरात में जाकर अपनी सरकार की पीठ थपथपा रहे हैं - अपनी सरकार को देश की नंबर वन सरकार बता रहे हैं लेकिन राजस्थान में हकीकत में क्या हो रहा है इसे देश की जनता को जानना जरूरी है 

एक एक करके तीन घटनाएं बताता हूं जो पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आई हैं-

जयपुर में मंदिर के पुजारी ने खुद को आग लगा ली है.. पुजारी गिरिराज शर्मा की हालत गंभीर है... बताया जा रहा है कि मंदिर समिति के सदस्य पुजारी को परेशान कर रहे थे ... पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है ------

राजस्थान के हनुमानगढ़ में साधु चेतनदास की हत्या उनकी कुटिया में ही कर दी गई। हत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है लेकिन राजस्थान की कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं। आखिर कुटिया में घुसकर साधु को किसने मारा। वारदात के बाद पुलिस जांच तो कर रही है लेकिन उसके हाथ अब तक खाली हैं।

जयपुर में एससी समाज की महिला टीचर को जलाकर मार डाला गया... दस अगस्त को पेट्रोल डालकर महिला टीचर को जिंदा जलाया गया जिसके बाद कल शाम महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया

इतना ही नहीं चंद दिन पहले 15 अगस्त को आपने जालोर की घटना देखी - जहां आरोप लगा कि घड़े से पानी पीने पर एक दलित छात्र की टीचर ने पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई 

गहलोत अपने राज्य को संभालने के बजाय गुजरात में चुनाव प्रचार में बिजी हैं

राजस्थान में अपराध अनकंट्रोल हो रहा है लेकिन राज्य के मुखिया जो कि खुद गृहमंत्री भी हैं अपने राज्य को संभालने के बजाय गुजरात में चुनाव प्रचार में बिजी हैं - अशोक गहलोत तीन दिन के दौरे पर गुजरात में सभाएं कर रहे हैं - चंद महीने पहले करौली में दंगा हुआ था- दंगे का मुख्य आरोपी मतलूब 138 दिन से अब तक फरार है ..गहलोत सरकार अब तक क्यों मतलूब को पकड़ नहीं पाई है - क्या सरकार के संरक्षण की वजह से ही मतलूब पकड़ा नहीं गया है - आज अशोक गहलोत से मतलूब को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत संवाददाता ने सवाल किया - गहलोत साहब जवाब देने की बजाय क्या कह रहे हैं सुनिए आप भी...

अशोक गहलोत गुजरात में जाकर गुजरात मॉडल को फेल बता रहे हैं

अशोक गहलोत गुजरात में जाकर गुजरात मॉडल को फेल बता रहे हैं - राजस्थान और अपनी सरकार की तारीफ कर रहे हैं गहलोत कह रहे हैं कि शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक में उनकी सरकार नंबर वन है, राजस्थान में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने की बजाय गहलोत गुजरात दौरे में बिजी हैं तो उनके मंत्री विवादित बयान दे रहे हैं - गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह साधु की आत्महत्या पर कह रहे हैं कि ड्रिपेशन में साधु ने ऐसा किया...बीजेपी राजस्थान में बढ़ते अपराध की घटनाओं पर गहलोत सरकार पर हमलावर है - बीजेपी राजस्थान में जंगलराज बता रही है। 

ऐसे में आज के सवाल हैं-

साहब सिंह का सरेंडर..138 दिन से मतलूब कैसे फरार ?
राजस्थान साधुओं के लिए श्मशान..दंगाई-बदमाश के लिए जन्नत ? 
राजस्थान में 'जंगलराज'...CM 'गुजरात प्लान' में बिजी ? 
राजस्थान में बढ़ते क्राइम पर राहुल- प्रियंका कब बोलेंगे?

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर