रामपुर: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन पर भैंस चोरी सहित कई मामलों में एफआईआर दर्ज किए गए हैं। सपा ने इसे राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई करार दिया है तो रामपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के जमावड़े को देखते हुए प्रशासन ने यहां धार 144 लगा दी है। हालांकि संभल से पार्टी के नेता फिरोज खान ने इन सबसे बचने का एक अलग ही तरीका निकाला और पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए रामपुर पहुंच गए।
आजम खान के समर्थन में शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी रामपुर पहुंचना था, जिनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता वहां पहुंचने की जुगत में लगे हुए थे। जगह-जगह नाकेबंदी थी, जिसके कारण सपा कार्यकर्ताओं का रामपुर पहुंचना मुश्किल था। लेकिन संभल से पार्टी के नेता ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए अलग ही तरीका अपनाया। वह सपा कार्यकर्ता की तरह नहीं, बल्कि एक दूल्हे की तरह सिर पर सेहरा बांधकर गाड़ी में बैठे और वहां से रवाना हुए।
फिरोज खान ने जहां खुद दूल्हे की शक्ल अख्तियार की, वहीं कई अन्य सपा कार्यकर्ता बाराती बने और इस तरह वे रामपुर जा पहुंचे। इस दौरान पुलिस जगह-जगह चैराहों पर जांच करती रही। दरअसल, सपा ने अपने कार्यकर्ताओं से अखिलेश यादव के रामपुर दौरे के दौरान वहां पहुंचने के लिए कहा था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।