'सिर-पैर टूटा हुआ, सभी अत्याचारों के खिलाफ अकेली लड़ रही एक महिला'; ममता के समर्थन में बंगाल पहुंची जया बच्चन

देश
लव रघुवंशी
Updated Apr 05, 2021 | 17:04 IST

पश्चिम बंगाल चुनाव: समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद जया बच्चन टीएमसी और ममता बनर्जी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंची हुई हैं।

Jaya Bachchan
जया बच्चन  |  तस्वीर साभार: ANI

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (SP) सांसद जय बच्चन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) का समर्थन करने कोलकाता पहुंची हुई हैं। यहां उन्होंने कहा कि एक अकेली महिला सभी अत्याचारों के खिलाफ लड़ रही है। जया बच्चन ने कहा, 'मेरी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मुझे पश्चिम बंगाल जाने और ममता बनर्जी का सहयोग करने के लिए कहा है। सभी अत्याचारों के खिलाफ लड़ने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए मेरे मन में अत्यंत प्रेम और सम्मान हैं।'

उन्होंने कहा, 'सिर टूटा हुआ, पैर टूटा हुआ लेकिन वे उनके दिल, दिमाग और उनके आगे बढ़ने के संकल्प को नहीं तोड़ पाए। मुझे विश्वास है, ममता जी जो करना चाहती हैं, वह करेंगी। ममता बनर्जी अत्याचार के खिलाफ और बंगाल में लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए अकेले लड़ रही हैं। मैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर टीएमसी के लिए चुनाव प्रचार करने आई हूं।' 

वहीं सपा नेता जया बच्चन की आज टॉलीगंज में TMC के लिए होने वाली प्रचार रैली पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र है, सबको अधिकार है। उत्तर प्रदेश से वे आती हैं जहां का मैं चुनाव प्रभारी था, वहां तो उनके (जया बच्चन) दर्शन नहीं हुए। उनका भी स्वागत है।

इसके अलावा बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा, 'अरूप विश्वास के बारे में जया जी को पता होता तो वे किसी भी हालत में उनके लिए प्रचार नहीं करतीं। मैं उनका पश्चिम बंगाल में स्वागत करता हूं। मैंने उनके साथ पारिवारिक संबंधों के बारे में बात नहीं की, लेकिन वह मुझे बहुत अच्छी तरह से जानती हैं। टीएमसी को जिताने को वे कहेंगी और BJP के खिलाफ बोलेंगी लेकिन मेरे खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगी, मैं यकीन के साथ कहता हूं।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर