उत्तर प्रदेश के औरेय्या में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व एएमएलसी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का निधन हो गया है, मुलायम सिंह ने 90 साल की उम्र में अपने पैतृक गांव में अंतिम सांस ली वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, उनके निधन की खबर के बाद समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं सपा नेताओं ने मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताया है।
बताते हैं कि मुलायम सिंह यादव मूल रूप से कढोरे का पुरवा गांव के रहने वाले थे, उनके निधन की खबर पर समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई और उनके अंतिम दर्शन के लिए गांव में तांता लग गया। मुलायम सिंह तीन बार विधान परिषद के सदस्य (MLC) चुने गए, इसके अलावा वो दो बार औरैया के विकासखंड भाग्य नगर के ब्लाक प्रमुख भी रहे वो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के वे बेहद करीब माने जाते थे।
पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की, अखिलेश ने कहा कि वह आजीवन किसान, गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों की आवाज उठाते रहे।
बताते हैं कि उनका इलाज लंबे समय से जारी था और हाल ही में वह कानपुर के रिजेंसी हॉस्पिटल से ठीक होकर घर लौटे थे। उनके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।