क्रूज ड्रग्स केस की जांच अब एनसीबी की दिल्ली टीम करेगी। एनसीबी का कहना है कि किसी भी अधिकारी को उनके पद से हटाया नहीं गया है, जरूरत के हिसाब से मौजूदा अधिकारी टीम की मदद करेंगे। एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े ने बॉम्बे एचसी के समक्ष एक याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया था कि आर्यन खान और समीर खान मामले की केंद्रीय टीम द्वारा जांच की जानी चाहिए। समीर वानखेड़े ने हटाए गए शब्द पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह बहुत ही गलत शब्द है। एक वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं, वो अभी भी मुंबई जोनल यूनिट में जोनल डॉयरेक्टर है, उन्होंने उस संबंध में पहले से ही अदालत में याचिका दायर है।
आर्यन खान और समीर खान की जांच दिल्ली टीम के हवाले
टाइम्स नेटवर्क से बात करते हुए डीडीजी अशोक मुथा जैन ने कहा कि "हमारे क्षेत्र के कुल 06 मामलों की अब दिल्ली की टीमों द्वारा जांच की जाएगी। यह एक प्रशासनिक निर्णय था।डीडीजी ने मुंबई एनसीबी टीम और समीर वानखेड़े के खिलाफ लगाए गए आरोपों के कारण मामले को स्थानांतरित करने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। आर्यन खान खेस के साथ साथ समीर खान केस की भी जांच दिल्ली की टीम करेगी। बता दें कि समीर खान, एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद हैं।
खास बातें
नवाब मलिक का बयान
आर्यन खान केस समेत 5 मामलों से समीर वानखेड़े को हटायाकुल 26 मामले हैं जिनकी जांच की जरूरत है।ये तो बस शुरुआत है... इस सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करना है और हम करेंगे। इस मामले में एनसीपी के नेता माजिद मेमन ने कहा कि इस तरह के फैसले से केंद्रीय जांच एजेंसी में आम लोगों का भरोसा बढ़ेगा, जिस तरह से आर्यन खान केस में समीर वानखेड़े की भूमिका पर सवाल उठते गए वैसी सूरत में यह सही फैसला है कि वानखेड़े को जांच प्रक्रिया से दूर रखा जाए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।