यदि फारूक अब्दुल्ला चाहें तो वह पाकिस्तान जा सकते हैं, वहां 370 लागू कर सकते हैं- संजय राउत

देश
किशोर जोशी
Updated Nov 07, 2020 | 12:23 IST

शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बार फिर आर्टिकल 370 पर नेशनल कांन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला चाहें तो पाकिस्तान जा सकते हैं।

Sanjay Raut says If Farooq Abdullah wants, he can go to Pakistan and implement Article 370 there
'यदि फारूक अब्दुल्ला चाहें तो पाक जाकर 370 लागू कर सकते हैं' 
मुख्य बातें
  • शिवसेना नेता और प्रवक्ता संजय राउत ने फारूक अब्दुल्ला पर साधा निशाना
  • राउत बोले- फारूक अब्दुल्ला चाहें तो पाकिस्तान जा सकते हैं और वहां 370 लागू कर सकते हैं
  • नीतीश कुमार को इस चुनाव में जनता रिटायर कर देगी- राउत

नई दिल्ली: शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर हमें पाक चले जाना होता तो हम 1947 में ही चले जाते। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वो जम्मू-कश्मीर का पुराना दर्जा बहाल होने तक नहीं मरेंगे। फारूख के इस बयान को लेकर संजय राउत ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला चाहें तो पाकिस्तान जा सकते हैं और वहां आर्टिकल 370 लागू कर सकते हैं।

पाकिस्तान जाकर लागू करें 370
मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, 'यदि फारूक अब्दुल्ला चाहते हैं तो वह पाकिस्तान जा सकते हैं और वहां अनुच्छेद 370 को लागू कर सकते हैं। भारत में अनुच्छेद 370 और 35 ए के लिए कोई स्थान नहीं है।' पिछले हफ्ते ही राउत ने फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को लेकर बयान देते हुए कहा था, 'चाहे फारूक अब्दुल्ला हों या महबूबा मुफ्ती, अगर कोई भारत के संविधान को चुनौती देने के लिए चीन की मदद लेने की बात करता है, तो उन्हें 10 साल के लिए जेल भेजा जाना चाहिए।'

बिहार चुनाव पर बोले राउत
बिहार चुनाव को लेकर नीतीश कुमार द्वारा दिए गए 'यह मेरा अंतिम चुनाव है' के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा, 'नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं। वो अपनी पारी खेल चुके हैं। अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए। बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी। इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी।'

क्या कहा था फारूक अब्दुल्ला ने
गुपकर गठबंधन घोषणापत्र (पीएजीडी) की शनिवार को होने वाली बैठक के पहले शेर-ए-कश्मीर भवन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं से अब्दुल्ला ने कहा, ‘अपने लोगों के अधिकार वापस लेने तक मैं नहीं मरूंगा ...मैं यहां लोगों का काम करने के लिए हूं, और जिस दिन मेरा काम खत्म हो जाएगा, मैं इस जहां से चला जाऊंगा। हम अपने अधिकारों और पहचान के लिए लड़ेंगे और पीछे नहीं हटेंगे।’
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर