नई दिल्ली: शिवसेना ने बिहार के मुंगेर में देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी की घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस गोलीबारी की घटना को हिंदुत्व पर हमला करार दिया है। संजय राउत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि आखिर इस गोलीबारी की घटना को लेकर बीजेपी के नेता क्यों चुप्पी साधे हुए हैं।
बीजेपी क्यों चुप है- राउत
मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, 'मुंगेर गोलीबारी की घटना हिंदुत्व पर हमला है। यदि ऐसी घटना महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल या राजस्थान में होती थी, तो राज्यपाल और भाजपा नेता राष्ट्रपति शासन की मांग करते लेकिन बिहार के राज्यपाल और भाजपा नेता सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं।' वहीं पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तानी मंत्री के कबूलनामे पर उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान सरकार या पाकिस्तान के आतंकी ग्रुप जो कश्मीर में ऑपरेट होते हैं उनके अलावा तो इसमें और कोई हो नहीं सकता। जो पाकिस्तान के MP बोल रहे वो सही है।'
एक की मौत
आपको बता दें कि मुंगेर जिले में सोमवार रात देवी दुर्गा की मूर्ति विर्सजन को लेकर झड़प के दौरान कथित तौर पर हुई पुलिस गोलीबारी में एक युवक की मौत की घटना के बाद गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित शहर में अन्य स्थानों पर तोड़फोड़ की गई और वाहनों को आग लगा दिया गया। वहीं, निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को तत्काल हटाने के साथ मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा एओ को पूरी घटना की जांच करने का आदेश दिया है।
विपक्ष हमलावर
मुंगेर की घटना को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमले कर रहा है। लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने प्रदेश की नीतीश कुमार सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'जिम्मेदारी पूरी तरह से मुख्यमंत्री की बनती है, पता करें कि किस के निर्देश पर गोलियां चलीं, किसी ने तो आदेश दिए होंगे। बिना किसी के आदेश के गोली तो नहीं चलेगी।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।