CDS Bipin Rawat Funeral: हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए भारत के प्रधान रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है। जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास से बरार स्क्वायर ले जाया जा रहा है जहां वो पंचतत्व में विलीन होंगे। इस दौरान जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी दी जाएगी और 800 जवान मौजूद रहेंगे। जनरल रावत के अंतिम संस्कार में देश ही नहीं दुनिया के विभिन्न देशों के सैन्य कमांडर भी शामिल हो रहे हैं और सीडीएस रावत को अंतिम विदाई दे रहे हैं।
मित्र देशों से निम्नलिखित वरिष्ठ सैन्य कमांडर हमारे सीडीएस जनरल बिपिन रावत की अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं-
भारतीय अधिकारियों ने बताया कि भूटान नरेश के पिता जिग्मे सिंग्ये वांगचुक ने भी जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य को श्रद्धांजलि दी। अधिकारी ने बताया, ‘भूटान नरेश और उनके पिता ने शोकाकुल परिवारों, भारत की जनता और सरकार को संवेदना संदेश भेजा है।’ अपने करियर के दौरान जनरल रावत कई बार भूटान यात्रा पर गए थे और देश के शीर्ष नेतृत्व से उनके संबंध बहुत अच्छे थे।
जनरल रावत को अंतिम सलामी देने के लिए दिल्ली की सड़कों पर हुजूम उमड़ पड़ा है। हर कोई अपने कमांडर के अंतिम दर्शन करना चाहता है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा शुक्रवार को देश भर के 500 'शहीद स्मारकों' में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 11 अन्य शहीद हुए सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करेगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।