नई दिल्ली: देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार जेएनयू के स्कॉलर शरजील इमाम से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम के वसंत कुंज स्थित किराए के कमरे की तलाशी ली जहां से पुलिस ने 1 लैपटॉप और 1 डेस्कटॉप जब्त किया है। इससे पहले बिहार के जहानाबाद के काको से पुलिस पहले ही शरजील का फोन जब्त कर चुकी है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि नागरिकता कानून के विरोध में शरजील ने कई इलाकों और मस्जिदों में गलत तथ्यों के साथ पर्चे बांटे थे। शरजील ने पर्चों में सीएए और एनआरसी को लेकर भ्रामक जानकारियां छपवाईं थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शरजील इमाम को राजद्रोह के आरोप में बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था। जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ में कथित भड़काऊ बयानों के सिलसिले में पुलिस शरजील से लगातार पूछताछ कर रही है।
देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को बिहार से दिल्ली पकड़ कर लाया गया। शरजील इमाम को बुधवार को दिल्ली पुलिस ने अदालत में पेश किया। पटियाला हाउस अदालत के मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी (सीएमएम) शरजील को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
वायरल हुआ था शरजील का वीडियो
देशद्रोह के आरोपी शरजील का भारत को तोड़ने की बात कहने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कह रहा था, ‘अगर पांच लाख लोग एकजुट हो जाएं तो हम पूर्वोत्तर और भारत को हमेशा के लिए अलग कर देंगे। अगर नहीं तो कम से कम एक महीने या आधा महीने के लिए। रेल पटरियों पर सड़कों पर इतना मवाद फैला देंगे कि वायुसेना को इसे साफ करने में एक महीना लग जाएगा। असम को (भारत से) काटना हमारी जिम्मेदारी है, तभी वे (सरकार) हमें सुनेंगे। हम असम में मुस्लिमों की स्थिति जानते हैं... उन्हें निरोध केंद्रों में रखा जा रहा है।’
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।