परमिशन न मिले तो भी शिवाजी पार्क में होगी शिवसेना की दशहरा रैली, उद्धव ठाकरे गुट का ऐलान

देश
भाषा
Updated Sep 20, 2022 | 18:41 IST

Shivaji Park: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला गुट और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला प्रतिद्वंद्वी गुट ने मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति मांगी है।

Shiv sena Dussehra rally will be held in Shivaji Park even if permission is not given Uddhav Thackeray faction announced
शिवाजी पार्क में ही होगी दशहरा रैली, उद्धव ठाकरे गुट का ऐलान। (File Photo)  |  तस्वीर साभार: ANI

Shivaji Park: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि बीएमसी की मंजूरी मिले या नहीं, वह शिवाजी पार्क मैदान में पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली करेगी। मुंबई के पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य के नेतृत्व में शिवसेना नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएमसी के अधिकारियों से मुलाकात कर रैली आयोजित करने की अनुमति के लिए उनके आवेदन की स्थिति के बारे में पूछताछ की।

शिवाजी पार्क में ही होगी दशहरा रैली, उद्धव ठाकरे गुट का ऐलान

उन्होंने कहा कि हमें अनुमति मिले या नहीं, बालासाहेब ठाकरे के शिवसेना कार्यकर्ता रैली के लिए शिवाजी पार्क में एकत्र होंगे। प्रशासन हमें अनुमति दे या मना कर दे। हम शिवाजी पार्क में रैली करने के लिए अपने फैसले पर बहुत दृढ़ हैं। वैद्य ने कहा कि अगर हमें कोई जवाब नहीं मिला तो भी बालासाहेब के शिवसेना कार्यकर्ता दशहरा रैली के लिए शिवाजी पार्क में इकट्ठा होंगे।

Mumbai: उद्धव को झटका देकर शिंदे गुट ने जीता BKC में रैली का 'रण', अब शिवाजी पार्क की बारी!

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला गुट और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला प्रतिद्वंद्वी गुट ने मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति मांगी है। शिवसेना अपनी स्थापना के समय से ही शिवाजी पार्क में दशहरा रैली कर रही है। बीएमसी ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया है। दोनों गुटों ने विकल्प के रूप में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के एमएमआरडीए मैदान में रैली करने की अनुमति को लेकर भी आवेदन किया है।

पिछले हफ्ते शिंदे खेमे को बीकेसी में रैली करने की मिली थी मंजूरी

पिछले हफ्ते शिंदे खेमे को बीकेसी में रैली करने की मंजूरी मिली थी। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को शिवाजी पार्क में रैली करने की अनुमति मिलनी चाहिए और अगर अनुमति नहीं मिलती है तो उसे कानून का सहारा लेना चाहिए।

उद्धव ठाकरे ने कहा- हम ED और CBI से नहीं डरते, BJP ना सावरकर को समझ पाई है ना ही महात्मा गांधी को

अजित पवार ने कहा कि अगर शिंदे खेमे के लिए बीकेसी मैदान उपलब्ध कराया गया है, तो उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले समूह को शिवाजी पार्क में रैली करने की अनुमति दी जानी चाहिए। राज्य को इन दोनों पक्षों (उनकी संबंधित रैलियों में) के विचार सुनने दें।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर