नई दिल्ली: शिवसेना सांसद संजय राउत और फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। दोनों तरफ से खूब बयानबाजी हो रही है। राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रूख मोड़ चुका हूं।' इसके साथ उन्होंने जय महाराष्ट्र भी लिखा है। दरअसल, ये मामला तब तूल पकड़ा जब कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर बयानबाजी हो रही है।
इससे पहले राउत ने कंगना के लिए अपशब्द का भी प्रयोग किया, जिस पर कई ने आपत्ति जताई। उनसे जब पूछा गया कि क्या वो माफी मांगेंगे तो राउत ने कहा, 'अगर वह लड़की (कंगना रनौत) महाराष्ट्र से माफी मांगेगी, तो मैं इसके बारे में सोचूंगा (माफी मांगने)। वह मुंबई को मिनी पाकिस्तान कहती है। क्या अहमदाबाद के बारे में भी ऐसा ही कहने का साहस है?'
पलटवार करते हुए कंगना ने कहा, '2008 में मूवी माफिया ने मुझे साइको घोषित किया, 2016 में उन्होंने मुझे चुड़ैल कहा और 2020 में स्टॉकर कहा महाराष्ट्र के मंत्री ने मुझे हरामखोर लड़की का खिताब दिया, क्योंकि मैंने कहा कि एक हत्या के बाद मैं मुंबई में असुरक्षित महसूस करती हूं, कहां हैं असहिष्णुता बहस के योद्धा?'
कंगना ने पहले संजय राउत पर आरोप लगाया था कि राउत उन्हें मुंबई न आने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं। रनौत ने ट्वीट किया था, 'मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर जैसा क्यों लग रहा है।'
कंगना ने बाद में ट्वीट करते हुए कहा कि वह 9 को मुंबई पहुंच रही हैं किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले। कंगना के इस बयान पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी। संजय राउत ने कहा, 'आप ( कंगना रनौत) महाराष्ट्र का अपमान करने की कोशिश कर रही हैं। कंगना के पीछे कोई भी राजनीतिक दल या कोई पावर सेंटर है जो पीछे से उनका समर्थन कर रहा हो, इसीलिए वह ऐसी बातें कह रही हैं। मुंबई और मुंबई पुलिस की छवि खराब करने के लिए एक साजिश रची जा रही है। जिस शहर ने उन्हें इतनी शोहरत दी वह उसी शहर और मुंबई पुलिस के बारे में इस तरह की बातें कर रही हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।