सचिन वाझे की गिरफ्तारी से महाराष्ट्र में हलचल तेज, राउत बोले- जल में रहकर मछली से बैर, यह शुभ संकेत नहीं

देश
किशोर जोशी
Updated Mar 14, 2021 | 14:00 IST

मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाझे की एनआईए द्वारा की गई गिरफ्तारी के मामले में शिवसेना ने केंद्र पर निशाना साधा है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने सचिन वाझे को ईमानदार ऑफिसर बताया है।

Shiv Sena slams Centre's intervention in Ambani bomb scare case sanay raut says Sachin Vaze very honest officer
संजय राउत बोले- जल में रहकर मछली से बैर, यह शुभ संकेत नहीं.. 
मुख्य बातें
  • सचिन वाझे की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र पर भड़की शिवसेना
  • शिवसेना ने सचिन वाझे को बताया एक इमानदार पुलिस ऑफिसर
  • महाराष्ट्र बीजेपी ने वाझे का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की

मुंबई: मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर खड़ी कार को लेकर लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में शनिवार रात को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवीई करते हुए मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रॉन्च के ऑफिसर सचिन वाझे को अरेस्ट कर लिया। सचिन वाझे की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र में सियासी बवंडर मच गया है और शिवसेना ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

केंद्र पर बरसे राउत
शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने सचिन वाझे को इमानदार ऑफिसर बताते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगा डाले हैं। राउत ने कहा कि कि केंद्र महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर कर रहा है। राउत ने कहा, 'हम एनआईए का सम्मान करते हैं लेकिन हमारी पुलिस ने भी ऐसा किया है। मुंबई पुलिस और एटीएस का शानदार रिकॉर्ड रहा है, लेकिन केंद्रीय एजेंसियां बार-बार मुंबई में प्रवेश करती हैं और मुंबई पुलिस का मनोबल गिराती हैं - यह राज्य में अस्थिरता पैदा करती है और मुंबई पुलिस तथा प्रशासन पर दबाव बनाती हैं।'

सचिन वाझे इमानदार अधिकारी

सचिन वाझे का बचाव करते हुए संजय राउत ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि सचिन वाझे एक बहुत ही ईमानदार और सक्षम अधिकारी हैं। उसे जिलेटिन की छड़ें पाए जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक संदिग्ध मौत भी हुई। मामले की जांच करना मुंबई पुलिस की जिम्मेदारी है। किसी केंद्रीय टीम की जरूरत नहीं थी'

गृह मंत्री का बयान
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाझे की गिरफ्तार को लेकर बयान देते हुए कहा है, 'मुकेश अंबानी के घर के सामने स्कार्पियो गाड़ी में जो जिलेटिन पाई गई थी उसकी और मनसुख हिरेन के हत्या की जांच  NIA और ATS कर रही है। जो भी सत्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।'

सामना का संपादकीय

इससे पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में संजय राउत ने लिखा कि 'मुंबई पुलिस की जांच पर राज्य के विपक्ष के नेता आरोप लगाते हैं। पुलिस का मनोबल ही तोड़ देते हैं। यह राज्यव्यवस्था पर दबाव लाने का प्रयास है..... ऐसा होना सरकार के लिए शुभ संकेत नहीं है, लेकिन सभी को पानी में रहना है। मगरमच्छ से बैर क्यों करना, ऐसा सबको लगने लगे तो राज्य का प्रवाह दूषित हो जाएगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर