महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज सत्तारूढ़ शिवसेना (Shivsena) बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) लड़ने का मन बना रही है, इस बारे में मीडिया सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि शिवसेना अध्यक्ष व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हरी झंडी दे दी है, कहा जा रहा है पार्टी राज्य चुनाव में चुनिंदा सीटों पर ही अपने प्रत्याशी उतारेगी।
पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ये अभी साफ नहीं हैं लेकिन शिवसेना इस बार अपने उम्मीदवार उतार रही है, शिवसेना की बिहार इकाई के अध्यक्ष कौशलेन्द्र ने पार्टी सांसद संजय राउत से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालातों की जानकारी दी है और कहा कि पार्टी को इस बार मैदान में उतरना चाहिए।
बिहार विधानसभा चुनाव में शिवसेना कितने सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, इस पर शिवसेना प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अंतिम फैसला लेकर कार्यकर्ताओं को अवगत करायेंगे।पिछली बार बिहार में शिवसेना कुछ सीटों पर चुनाव लड़ी थी मगर ज्यादातर प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी।
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे जिसमें 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को जबकि तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर को संपन्न होगा। चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।