गुपकर अलायंस पर शिवराज चौहान का वार, 'ये गुप्तचर संगठन है, PAK और चीन के लिए कर रहे जासूसी'

देश
भाषा
Updated Nov 21, 2020 | 15:54 IST

कश्‍मीर में अनुच्छेद-370 को फिर से बहाल करवाने की मांग को लेकर साथ आए राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये सब दुश्‍मन देश के लिए जासूसी करने वाले हैं।

गुपकर अलायंस पर शिवराज चौहान का वार, 'ये गुप्तचर संगठन है, PAK और चीन के लिए कर रहे जासूसी'
गुपकर अलायंस पर शिवराज चौहान का वार, 'ये गुप्तचर संगठन है, PAK और चीन के लिए कर रहे जासूसी'  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कश्‍मीर में बने गुपकर अलायंस पर तीखा हमला किया
  • उन्‍होंने कहा कि यह वास्तव में 'गुप्तचर संगठन' है, जिसके लोग पाकिस्तान और चीन के लिए जासूसी कर रहे हैं
  • सीएम चौहान ने कहा कि आज सब इकट्ठे होकर देशद्रोह की भाषा बोल रहे हैं और कांग्रेस भी इनके साथ खड़ी है

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बना 'गुपकर गठबंधन' वास्तव में 'गुप्तचर संगठन' है जिसके लोग पाकिस्तान और चीन के लिए जासूसी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस 'देश विरोधी गुपकर गठबंधन' के साथ खड़ी है। चौहान ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं इसे गुपकार संगठन कहूं या गुप्तचर संगठन कहूं? ये तो चीन एवं पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लोग हैं।'

उन्होंने कहा, 'वस्तुत: यह कोई गठबंधन नहीं है। रोशनी कानून की आड़ में इस गुपकर के संगठन के नेताओं ने 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीन हड़प ली जम्मू कश्मीर में।' चौहान ने कहा, 'यह नेशनल कॉन्फ्रेंस हो या पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) हो, इनके बच्चे तो विदेशों में पढ़ रहे हैं। ये कश्मीरी बेटा-बेटियों के हाथ में पत्थर थमाते रहे हैं। इन्होंने विलासितापूर्ण जीवन जिया। कश्मीर को लूटने की आजादी इनको थी। इन्होंने जम्मू एवं कश्मीर को अंधेरे में धकेला। आज ये सब इकट्ठे होकर देशद्रोही की भाषा बोल रहे हैं और कांग्रेस भी इनके साथ-साथ खड़ी हुई है।'

कांग्रेस पर निशाना

पूर्व में भाजपा के पीडीपी के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'किसी भी राष्ट्र विरोधी दृष्टिकोण वालों के साथ भाजपा कभी नहीं रहेगी और इसलिए हम उस गठबंधन से उस समय उस सरकार की नीति से बाहर हो गए थे।' 

चौहान ने कहा, 'पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सत्ता जल्दी प्राप्त करने की चाह में देश के विभाजन को स्वीकार किया था। देश का विभाजन करवाया। वह नेहरू थे जिन्होंने कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करवाया, वो नेहरू थे जिन्होंने एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान की व्यवस्था करके कश्मीर को भारत से समरस नहीं होने दिया था, वो नेहरू थे जिन्होंने कश्मीर के मामले को जो हमारे देश का आंतरिक मामला था, उसे संयुक्त राष्ट्र संघ में ले जाकर जनमत संग्रह तक की बात की थी।' उन्होंने कहा, 'उस अलगाववादी मानसिकता से कांग्रेस आज भी नहीं उभरी है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर