यूपी: महिला टीचरों को दी दुल्हन को तैयार की जिम्मेदारी, बवाल बढ़ने पर वापस लिया आदेश

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दुल्हनों को सजाने के लिए महिला शिक्षकों को तैनात करने का आदेश जारी किया गया था जिस पर अब स्पष्टीकरण सामने आया है।

mass wedding programme
सामूहिक विवाह कार्यक्रम  |  तस्वीर साभार: Representative Image

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में महिला शिक्षकों को सामूहिक विवाह में आने वाली दुल्हनों को सजाने का काम सौंपे जाने की खबरें सुर्खियों में बनी है। खबरों के मुताबिक 28 जनवरी को एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी के लिए आई दुल्हनों को सजाने के लिए सिद्धार्थनगर जिले में 20 महिला शिक्षकों को कहा गया था। 

इस संबंध में उन्हें लिखित आदेश जारी किया गया था। ये सामूहिक विवाह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया था। महिला शिक्षकों को इस तरह का काम सौंपे जाने की खबर मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद अब सरकार ने इस पर सफाई दी है।

 

 

सिद्धार्थनगर जिला बेसिक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) ने अब इस आदेश को रद्द कर दिया है। बीईओ ने उनके खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश जारी किए हैं जिन्होंने इस तरह के आदेश जारी किए थे। 

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर