Sidhu Moose wala: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब की भगवंत मान सरकार इस मामले में घिर गई है। मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली तक सियासत गर्म हो गई है। हत्या के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के ऑफिस और दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
मूसेवाला की सुरक्षा कम करने के फैसले की सीएम ने दिए जांच के आदेश
वहीं इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम करने के फैसले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने डीजीपी के रविवार को दिए बयान पर भी सफाई मांगी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जांच में पूरा सहयोग करेगी, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही कहा कि पंजाब सरकार पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करेगी कि मामले की जांच हाई कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश से कराएं।
मूसेवाला के पिता ने की CBI और NIA जांच की मांग
उधर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर बेटे की मौत की सीबीआई (CBI) और एनआईए (NIA) जांच की मांग की है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भगवंत मान सरकार को कटघरे में रखते हुए कहा कि 16 मार्च को पंजाब में नई सरकार बनी थी और अभी सिर्फ 75 दिन पूरे हुए हैं और इन 75 दिनों में कई घटनाएं हुई हैं। कल पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई, जो बहुत ही दुखद घटना है।
सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में AN-94 असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल, हत्या का नया VIDEO भी सामने आया
सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बीजेपी नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि ये बहुत ही दुखदायी घटना है। इससे पूरे पंजाब को बहुत बड़ा सदमा लगा है। इस घटना ने पंजाब में बिगड़ती हुई कानून-व्यवस्था की स्थिति को बेनाकाब किया है। ऐसी घटना दोबारा न घटे इसके लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को पुलिस को काम करने देना चाहिए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।