नई दिल्ली: सिंघू बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में आंदोलन की आगे की रणनीति पर मंथन होगा। किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि 4 दिसंबर की SKM की बैठक में सभी किसान संगठन एक राय होकर अहम फैसला लेंगे। टिकैत ने कहा कि सरकार टेबल पर आयेगी तो हम किसानों की शहादत से जुड़े पूरे तथ्य भी सामने रखेंगे।
बैठक को लेकर राकेश टिकैत ने कहा, 'इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। किसानों ने कहा है कि बाकी मुद्दे सुलझाने के लिए सरकार को बातचीत करनी चाहिए। हो सकता है कि आने वाले दिनों में फिर से किसान और सरकारों के बीच बात शुरू हो जाए।' किसान नेताओं ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर समिति गठन के वास्ते केंद्र को पांच नाम भेजे जाएं या नहीं-इस पर कोई भी फैसला इस बैठक में किया जाएगा क्योंकि उन्हें सरकार से कोई औपचारिक संदेश नहीं प्राप्त हुआ है।
एसकेएम की कोर समिति के सदस्य दर्शनपाल ने पीटीआई को बताया,‘हमारी चार दिसंबर को 11 बजे अहम बैठक है। हमारी लंबित मांगों पर चर्चा के साथ ही एसकेएम आंदोलन की भावी कार्ययोजना तय करेगा। चूंकि हमें एमएसपी पर पांच किसान नेताओं के नाम सौंपने का औपचारिक संदेश अबतक नहीं मिला है इसलिए हम बैठक में तय करेंगे कि हमें उसे (सरकार को) नाम भेजने हैं या नहीं।’
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।