Sonali Phogat Death News: गोवा में भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को दावा किया कि उसकी बहन के दो साथियों ने उसकी हत्या की है। ढाका ने अब गोवा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। रिंकू ने बीजेपी नेताओं पर सहयोग ना करने का भी आरोप लगाया।
बम्बोलिम, गोवा में मीडिया से बात करते हुए सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने कहा, 'हम यहां (Goa) संतुष्ट नहीं हैं। हम एम्स दिल्ली में दोबारा पोस्टमॉर्टम करवाएंगे। यहां हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। मेरी बहन भाजपा के प्रति कटिबद्ध थी लेकिन भाजपा का एक भी नेता हमारी मदद के लिए यहां नहीं आया। हमें न्याय चाहिए। पुलिस का कहना है कि डॉक्टर की राय के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। वे हमारी एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे हैं। मैंने अपनी बहन का शरीर और उसका चेहरा देखा है, कान नीले हैं और ऐसा तब होता है जब जहर शरीर के अंदर होता है, दिल के दौरे में नहीं। मेरी बहन स्वस्थ थी।'
आपको बता दें कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली सोनाली फोगाट (42) की गोवा में संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पडने से मौत हो गई थी। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें मंगलवार की सुबह नार्थ गोवा जिले के अंजुना में सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सोनाली भाजपा नेता होने के साथ टिक टॉक स्टार थीं। बीते हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने आदमपुर से चुनाव भी लड़ा था लेकिन कुलदीप बिश्नोई से वह चुनाव हार गईं थी। फोगाट का शव फिलहाल गोवा के जीएमसीएच के मुर्दाघर में रखा हुआ है।
Sonali Phogat case : परिवार चाहता है CBI करे सोनाली फोगाट की मौत की जांच, PA और पार्टनर पर उठे सवाल
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।