Azam Khan: मुख्तार अंसारी के बाद अब सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खान भी हुए कोरोना संक्रमित

देश
रवि वैश्य
Updated May 01, 2021 | 18:10 IST

Azam Khan Health News: जेलर के मुताबिक आजम खान की हालत स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं। अन्‍य बंदी भी पृथक-वास में उपचाराधीन हैं।

azam khan
आजम खान अपने बेटे के साथ फरवरी 2020 से ही सीतापुर जिला कारागार में निरुद्ध हैं (फाइल फोटो) 

सीतापुर:सीतापुर जिला कारागार में निरुद्ध समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान समेत 13 बंदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।सीतापुर जिला कारागार के जेलर आरएस यादव ने शनिवार को बताया कि रैपिड एंटीजन परीक्षण और आरटीपीसीआर दोनों जांच में सांसद खान समेत 13 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्होंने बताया कि बुखार और खांसी की शिकायत पर उनसभी परीक्षण किया गया, पहले रैपिड एंटीजन और फ‍िर आरटीपीसीआर के लिए नमूने भेजे गये जिनकी शुक्रवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं। यादव के अनुसार आजम खान का उपचार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत चल रहा है और उन्हें पृथक-वास में रखा गया है।

जमीन हथियाने और अन्य आपराधिक मामलों में आजम खान अपने बेटे के साथ फरवरी 2020 से ही सीतापुर जिला कारागार में निरुद्ध हैं।इस बीच समाजवादी पार्टी ने आज़म खान के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा की मांग़ करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है।

सपा की मांग-आजम साहब को किसी उच्चस्तरीय अस्पताल में भर्ती कराया जाए

शनिवार को समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, 'अत्याचार और दमन की पर्याय भाजपा सरकार द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर सीतापुर जेल में जबरन बंद किए गए सांसद आज़म खान साहब का कोरोना वायरस से संक्रमित होना अत्यंत दुखद!' सपा ने मांग़ की 'आजम साहब की उम्र को देखते हुए सरकार उन्हें तत्काल जेल अस्पताल से बाहर निकाल किसी उच्चस्तरीय अस्पताल में भर्ती कराए ।'

सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत, जेल के डीजीपी ने की पुष्टि

जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की शनिवार को यहां डीडीयू अस्पताल में मृत्यु हो गई। महानिदेशक (कारा) संदीप गोयल ने बताया कि दिल्ली जेल के कैदी मोहम्मद शहाबुद्दीन की मृत्यु के बारे में डीडीयू अस्पताल से सूचना मिली है। वह कोविड-19 से पीड़ित थे और उन्हें 20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कारा अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दो-तीन दिन पहले अस्पताल के सघन निगरानी कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। 

तन्हाई वाली बैरक में भी बच नहीं सका मुख्तार अंसारी

हाल ही में बांदा जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अंसारी को पंजाब की जेल से लाकर बांदा की जिला जेल में भारी सुरक्षा के बीच रखा गया है। खास बात है कि गैंगस्टर को जेल की जिस बैरक में रखा गया है वहां किसी का आना-जाना बहुत कम होता है। जेल के अधिकारियों ने अंसारी सहित जेल की अन्य कैदियों की कोरोना जांच की। रैपिड एंटिजन टेस्ट में अंसारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एंटिजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अंसारी का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया। उसकी यह रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।  


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर