Delhi: दिल्ली में हिट एंड रन मामले का एक हैरान कर देने वाला वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में दिल्ली की सड़क पर सवार बाइकर्स के एक ग्रुप को दिखाया गया है, जब वे एक स्कॉर्पियो कार चलाने वाले व्यक्ति के साथ बहस में पड़ जाते हैं। बाइकर्स के ग्रुप में से एक ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया, जहां स्कॉर्पियो चलाने वाला शख्स अपने वाहन को जानबूझकर घुमाते हुए और एक बाइक सवार को साइड से मारते हुए साफ देखा जा सकता है।
दिल्ली में सामने आया हिट एंड रन का मामला
Sidhu Moose Wala के 5 शूटर्स की हुई पहचान, Times Now Navbharat के पास है पूरी लिस्ट
इसके बाद बाइकर कंट्रोल खो देता है और सड़क पर डिवाइडर से टकराकर गिर जाता है, जबकि स्कॉर्पियो तेजी से वहां से भाग जाती है। घटना राष्ट्रीय राजधानी के अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे रविवार सुबह की है। टक्कर मारने वाले बाइकर की पहचान श्रेयांश के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 20 साल है। वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से यात्रा कर दिल्ली लौट रहा था।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और इसकी जांच कर रही है। वहीं घटना में घायल बाइकर ने कहा कि मैं अपने 8-10 दोस्तों के साथ गुरुग्राम से दिल्ली लौट रहा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो वाला शख्स हमारे पास आया और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने लगा। उसने मेरे दोस्त को धमकाया और गाली दी। मेरे दोस्त थोड़ा धीमा हो गए, लेकिन मैं आगे बढ़ गया। वह आदमी तेजी से आया, मेरी बाइक को टक्कर मार दी और भाग गया।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खड़े हो रहे सवाल, हैदराबाद में एक हफ्ते में तीसरी नाबालिग लड़की से रेप
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।