माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए।भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई। माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू से करीब 50 किलोमीटर दूर त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया।
इस हादसे के बाद लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं-
जिला प्रशासन द्वारा स्थापित हेल्पलाइन हैं: PCR कटरा 01991-232010/9419145182, PCR रियासी 01991245076/9622856295; DC रियासी कंट्रोल रूम 01991-245763/9419839557
अधिकारियों ने बताया कि 26 लोग घायल हो गए और उनमें से अधिकांश का माता वैष्णो देवी नारायणसुपरस्पेशेलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है।अधिकारियों ने कहा कि मंदिर खुला है और अंतिम रिपोर्ट आने तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे थे।
वहीं प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्रियों जितेंद्र सिंह तथा नित्यानंद राय से बात की है। मोदी ने ट्वीट किया, 'माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से लोगों की जान जाने से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी, मंत्रियों जितेंद्र सिंह जी, नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति की जानकारी ली।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।