नई दिल्ली : महाराष्ट्र सहित देश के अन्य राज्यों में गणेशोत्सव की तैयारी शनिवार से शुरू हो जाएगी लेकिन इस त्योहार पर कोरोना महामारी का संकट बना हुआ है। कोविड-19 संकट की वजह से इस बार यह त्योहार अपनी भव्यता में नजर नहीं आएगा। सरकार की तरफ से इस बार गणेशोत्सव के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। गाइडलाइन के साथ-साथ गणेशोत्सव समारोह को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी के रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है। महाराष्ट्र सहित दिल्ली, गोवा, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना ने महामारी को देखते हुए एहतियाती कदम उठाए हैं।
महाराष्ट्र में हर साल गणेशोत्सव धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाया जाता रहा है लेकिन इस बार कोरोना के संकट एवं खतरे को देखते हुए राज्य में इस त्योहार को छोटे स्तर पर मनाने की तैयारी की गई है। बीएमसी ने शहर भर के गणेश मंडलों से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया है। बीएमसी ने गणेशमंडलों से हलफनाम देने के लिए कहा है। हलफनामे में उनसे इस बात की घोषणा करना अनिवार्य किया गया है कि उन्होंने अपने इलाकों में कोविड-19 महामारी रोकने के लिए आवश्वक एवं एहतियाती उपाय किए हैं।
मुंबई
पुणे
मुंबई, पुणे के अलावा गाइडलाइन
गणेश मूर्ति को लाए जाने एवं विसर्जन के समय कोई जुलूस नहीं निकलेगा।
दिल्ली
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।