अहमदाबाद : देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच 25 मार्च से ही कई प्रमुख पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया था। इनमें से कई पर्यटक स्थलों को अनलॉक की प्रक्रिया के तहत दिशा-निर्देशों के साथ अब खोला जा रहा है। इसी क्रम में गुजरात में पर्यटकों के आकर्षण के प्रमुख केंद्र के तौर पर मशहूर स्टैचू ऑफ यूनिटी को आज (शनिवार, 17 अक्टूबर) से खोला जा रहा है।
देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 फीट ऊंची प्रतिमा को लगभग सात महीने बाद शनिवार से पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है, जब नवरात्रि भी शुरू हो रही है। स्टैचू ऑफ यूनिटी की देखरेख का जिम्मा संभालने वाले सरदार एकता ट्रस्ट ने इसे लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि कोरोना काल में यहां आने वाले पर्यटकों और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सरदार एकता ट्रस्ट की ओर से जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उसके मुताबिक अब रोजाना केवल 2,500 पर्यटकों को ही यहां पहुंचने की अनुमति होगी, जबकि लॉकडाउन से पहले रोजाना यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या लगभग 15,000 थी। 153 मीटर की ऊंचाई पर स्थित व्यूअर्स गैलरी में जाने की अनुमति केवल 500 लोगों को दी जाएगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।