पुणे एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त सुखोई-30 का टायर फटा, कुछ समय के लिए बंद रहा रनवे

पुणे एयरपोर्ट पर लैंड करते उतरते समय सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान का टायर फट गया जिससे रनवे पर जाम लग गया। वायु सेना के जवानों ने रनवे को साफ किया। आवश्यक जांच के बाद रनवे को उड़ान संचालन के लिए खोल दिया गया।

Pune Airport
पुणे एयरपोर्ट पर सुखोई-30 की लैंडिंग के वक्त बड़ा हादसा टला 

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर पुणे एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सुखोई एसयू-30एमकेआई विमान का टायर फट गया, जिससे रनवे कुछ समय के लिए बाधित हो गया। 

पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लोहेगांव के भारतीय वायु सेना (IAF) स्टेशन से संचालित एक सिविल एन्क्लेव है, जिसका उपयोग भारतीय वायु सेना के पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए किया जाता है। यह वायु सेना के फ्रंटलाइन सुखोई एयरक्राफ्ट का बेस है। 

डिफेंस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पुणे हवाईअड्डे पर उतरते समय एक एसयू30 एमकेआई विमान का टायर फट गया, जिससे रनवे अवरुद्ध हो गया। वायु सेना कर्मियों ने रिकॉर्ड समय में रनवे को साफ किया, जिससे 30 मार्च की दोपहर में नागरिक यातायात में न्यूनतम व्यवधान आया।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर