नई दिल्ली: रविवार को मुंबई से एक दुखद खबर सामने आयी। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput death) ने रविवार को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुशांत सिंह राजपूत के नौकर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सुशांत के निधन की खबर सुनते ही फिल्म जगत से लेकर राजनीतिक जगत में तक शोक की लहर दौड़ गई है। तमाम नेता-अभिनेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है।
अमित शाह ने किया ट्वीट
गृह मंत्री अमित शाह ने भी सुशांत के निधन पर शोक व्यक्त करकते हुए लिखा, 'युवा और बहुत प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।' उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत जैसे उभरते हुए प्रतिभावान युवा कलाकार का इस प्रकार नश्वर संसार से विदा होना अचंभित करने वाला एवं दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और अपने श्री चरणों में स्थान दें। मेरी संवेदनाएं उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।'
रक्षा मंत्री बोले- यू चले जाना पीड़ादायक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सुशांत सिंह के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है। उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल था। उनका यूँ चले जाना पीड़ादायक है और यह फ़िल्मजगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है।ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।'
विश्वास ने किया ट्वीट
कवि और लेखक कुमार विश्वास ने सुशांत सिंह के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'स्तब्ध हूँ ! पिछले हफ़्ते यूँ ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूँगा,बात करूँगा,ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़ तुम गए क्या शहर सूना कर गए, दर्द का आकार दूना कर गए..!'
कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अत्यंत दुखद समाचार। सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है। अद्भुत अभिनेता, अच्छा इंसान। मैं उसे बहुत अच्छी तरह से जानता था। मैं धोनी सहित कई फिल्मों में उनके द्वारा किए गए अभिनय का प्रशंसक था।' वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी ट्वीट करते हुए कहा, 'होनहार और प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बारे में सुनकर हैरानी और गहरा दुख हुआ। एक युवा और सफल व्यक्ति की यह दुर्भाग्यपूर्ण मौत मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों को सामने लाती है, खासकर ऐसे हालात में। भगवान उनकी आथ्मा को शांति प्रदान करे।'
यह एक क्रूर समय
शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत के बारे में यह सबसे निराशाजनक और दिल दहला देने वाली खबर है। मेरे पास दुख व्यक्त करने के लिए कोई शब्द भी नहीं है। मैं उनके काम की बहुत बड़ी प्रशंसक थी। यह क्रूर क्रूर समय है। उनके दोस्तों और परिवार के प्रति संवेदना।' यूथ कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम युवा बॉलीवुड अभिनेता के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हैं। एक आत्मा जो वादे और संभावनाओं के साथ दम तोड़ रही है। उनके परिवार, प्रियजनों और उनके काम की प्रशंसा करने वालों के प्रति हमारी संवेदना। बहुत जल्द चलो गए।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।