Suvendu Adhikari: नबन्ना मार्च के दौरान शुभेंदु अधिकारी महिला पुलिसकर्मी से हुए नाराज, कहा- डोंट टच माय बॉडी

देश
भाषा
Updated Sep 13, 2022 | 22:33 IST

Suvendu Adhikari: शुभेंदु अधिकारी को हेस्टिंग्स इलाके में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पास रोक दिया गया, जहां भाजपा समर्थकों को हावड़ा में राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ की ओर बढ़ने देने से रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए थे।

Suvendu Adhikari angry with female policeman During Nabanna march said Dont touch my body
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी।  |  तस्वीर साभार: ANI

Suvendu Adhikari: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के विरोध मार्च के दौरान मंगलवार को एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश करने के दौरान नाराज हो गए। पुलिस के वाहन में सवार होने के लिए मजबूर किए जाने पर शुभेंदु अधिकारी को ये जोर से कहते सुना गया कि ‘मुझे मत छुओ’।

नबन्ना मार्च के दौरान शुभेंदु अधिकारी महिला पुलिसकर्मी से हुए नाराज

शुभेंदु अधिकारी को हेस्टिंग्स इलाके में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पास रोक दिया गया, जहां भाजपा समर्थकों को हावड़ा में राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ की ओर बढ़ने देने से रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए थे। कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें पुलिस के वाहन में सवार करने की कोशिश की, तब अधिकारी ने कहा कि मुझे मत छुओ...आप एक महिला हैं। 

'ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को नॉर्थ कोरिया बना दिया', हिरासत में लिए गए शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी ने पुरुष पुलिसकर्मियों को बुलाने की मांग की

शुभेंदु अधिकारी ने अपने साथ बात करने के लिए पुरुष पुलिसकर्मियों को बुलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वह कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं। इसके बाद शुभेंदु अधिकारी को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आकाश मघारिया द्वारा वाहन तक ले जाया गया। शुभेंदु अधिकारी ने बाद में कहा कि उन्होंने कड़ा जवाब नहीं दिया, क्योंकि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं।

6 महीना तो बहुत दूर दिसंबर महीना है ममता सरकार की डेडलाइन, शुभेंदु अधिकारी ने फिर साधा निशाना

बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में शुभेंदु अधिकारी को ये कहते सुना जा सकता है कि मैं हर महिला की आंखों में मां दुर्गा को देखता हूं। चटर्जी को भी भाजपा नेता राहुल सिन्हा के साथ हिरासत में ले लिया गया था। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर