दिल्ली बीजेपी के नेता अब आजाद है। 6 मई को वो करीब 10 बजे तक पंजाब पुलिस के कब्जे में थे। लेकिन 10 बजे के बाद पंजाब पुलिस, हरियाणा पुलिस के कब्जे में थी। बाद में दिल्ली पुलिस भी पहुंची और दोपहर करीब 2 बजे बग्गा को लेकर वो दिल्ली के लिए रवाना हो गई। दिल्ली में रोहिणी कोर्ट से पुलिस ने सर्च वारंट लिया, पंजाब पुलिस के डीएसपी को अपने कब्जे में करके रखा(ऐसा दावा पंजाब पुलिस की तरफ से है), रात हुई बग्गा को गुरुग्राम की अदालत में पेश किया गया वो घर लौटे। घर लौटने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घर वापसी का नाम दिया और जश्न मनाया।
घर पहुंचने के बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पंजाब पुलिस पर तरह तरह के आरोप लगाए
शुक्रवार को क्या हुआ था
'मैं डरने वाला नहीं'
तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की दमनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। एक एफआईआर हो या 100 एफआईआर वो डरने वालों में से नहीं हैं। पंजाब पुलिस की मदद से केजरीवाल उन लोगों को निशाना बना रहे हैं जो उनकी नीति से इत्तेफाक नहीं रखते। एक तरह वो बदलाव की बात करते हैं लेकिन काम बदले की राजनीति है। वो इस तरह की प्रवृत्ति के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे।
आधी रात की हुंकार, तजिंदर सिंह बग्गा बोले, केजरीवाल से डरता नहीं, एक FIR करो या सौ
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।