सिलेंडर-इंटरनेट-सरकारी नौकरी; AIADMK ने लगा दी वादों की झड़ी, जानें लुभाने वाली बड़ी-बड़ी घोषणाएं

देश
लव रघुवंशी
Updated Mar 14, 2021 | 20:50 IST

AIADMK manifesto: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए एआईएडीएमके ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें कई बड़े-बड़े लुभाने वाले वादे किए गए हैं।

aiadmk
AIADMK ने जारी किया घोषणा पत्र 

नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए AIADMK का घोषणापत्र जारी किया। घोषणा पत्र में 164 से अधिक योजनाओं की घोषणा की गई है। इसमें कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गई हैं। एआईएडीएमके ने श्रीलंकाई तमिल शरणार्थियों के लिए दोहरी नागरिकता की बात की है। मुफ्त वॉशिंग मशीन से लेकर मुफ्त गैस चूल्हा और सभी के लिए मुफ्त केबल टीवी कनेक्शन देने का वादा किया गया है।

यहां पढ़ें AIADMK के बड़े-बड़े वादे:

  • राशन के सामान की डोर डिलीवरी
  • सभी घरों के लिए सोलर स्टोव और वॉशिंग मशीन मुफ्त
  • प्रत्येक परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी
  • छात्रों के लिए 2GB डेटा मुफ्त
  • घरों के लिए मुफ्त केबल टीवी
  • निर्वाचित होने पर पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कमी आएगी
  • मैटरनिटी लीव को बढ़ाकर 12 महीनों का किया जाएगा
  • हर साल हर परिवार को छह मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिए जाएंगे
  • 2000 रुपए की वृद्धावस्था पेंशन
  • एजुकेशन लोन माफ किया जाएगा
  • सिटी बसों में महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट
  • 100 दिन की कार्य योजना को बढ़ाकर 150 दिन करना
  • ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए सब्सिडी के रूप में 25000 रुपए दिए जाएंगे
  • भारत में श्रीलंकाई तमिल शरणार्थियों के लिए दोहरी नागरिकता और आवासीय परमिट के लिए केंद्रीय सरकार से अनुरोध किया जाएगा। AIADMK केंद्र सरकार से CAA को वापस लेने के लिए कहता रहेगा

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर