नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए AIADMK का घोषणापत्र जारी किया। घोषणा पत्र में 164 से अधिक योजनाओं की घोषणा की गई है। इसमें कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गई हैं। एआईएडीएमके ने श्रीलंकाई तमिल शरणार्थियों के लिए दोहरी नागरिकता की बात की है। मुफ्त वॉशिंग मशीन से लेकर मुफ्त गैस चूल्हा और सभी के लिए मुफ्त केबल टीवी कनेक्शन देने का वादा किया गया है।
यहां पढ़ें AIADMK के बड़े-बड़े वादे:
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।